राष्ट्रीय

पीएम मोदी के विमान को उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

पीएम मोदी के विमान को उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Terror Threat To PM Modi Aircraft: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान पर उनके दो दिवसीय अमेरिकी दौरे से पहले आतंकी हमले की धमकी मिली। मुंबई पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। कॉल करने वाले शख्स को अरेस्ट कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शख्स की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस के हवाले से बताया कि 11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आया जिसमें चेतावनी दी गई थी कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं, क्योंकि वह आधिकारिक विदेश यात्रा पर जा रहे हैं।

चेंबूर से एक शख्स को हिरासत में लिया

सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अन्य एजेंसियों को सूचित किया और जांच शुरू की। पुलिस ने कहा कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल करने वाले व्यक्ति को चेंबूर इलाके से हिरासत में ले लिया गया है। वह मानसिक रूप से बीमार है। पीएम मोदी सोमवार को फ्रांस और अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। बुधवार को उनकी अमेरिकी यात्रा शुरू होने वाली है।

पहले भी मिल चुकी धमकी

हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब मुंबई पुलिस को पीएम मोदी की जान को खतरा होने की धमकी मिली हो। अधिकारियों के अनुसार, पिछले साल दिसंबर में ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर एक धमकी भेजी गई थी, जिसमें दो कथित आईएसआई एजेंटों से जुड़े बम की साजिश का दावा किया गया था।

इसके अलावा, पिछले साल प्रधानमंत्री की जान को खतरा होने के आरोप में 34 वर्षीय कांदिवली निवासी शीतल चव्हाण को गिरफ्तार किया गया था। चव्हाण ने कथित तौर पर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके दावा किया था कि उसके पास हथियार तैयार हैं।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email