
Firecrackers Explode in Kerala : केरल के मलप्पुरम में एरीकोड के पास एक फुटबॉल मैदान में पटाखों में विस्फोट (Kerala Football Ground Blast) होने से 30 से अधिक लोग घायल हो गए। एरीकोड पुलिस के अनुसार, “यह घटना एक फुटबॉल मैदान में हुई, जहाँ फुटबॉल मैच शुरू होने से पहले पटाखे जलाए गए थे। पटाखे फूटे और मैदान में फैल गए, जहाँ लोग मैच देखने के लिए बैठे थे।” पुलिस ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, उन्होंने कहा कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
जांच में जुटी पुलिस
इस भयानक हादसे के समय दर्शक मैच शुरू होने का इंतज़ार कर रहे थे। इस बीच अचानक पटाखे फटकर दर्शकों के बीच गिरने लगे। अरीकोड पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में पटाखे मैदान में कैसे लाए गए और किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ। (एजेंसी)