राष्ट्रीय

वक्फ संपत्तियों के लिए केंद्रीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म "उमीद सेंट्रल पोर्टल "

वक्फ संपत्तियों के लिए केंद्रीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म

डॉ.समरेन्द्र पाठक 

वरिष्ठ पत्रकार 

नयी दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज वक्फ संपत्तियों की निगरानी, संचालन और प्रबंधन के लिए केंद्रीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म "उमीद सेंट्रल पोर्टल " का शुभारंभ किया। श्री रिजिजू ने यहां पोर्टल का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह अधिक पारदर्शिता, जवाबदेही और जन भागीदारी लाकर वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में बड़ा बदलाव लाएगा । उन्होंने कहा कि इससे न केवल पारदर्शिता आएगी बल्कि आम मुसलमानों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को भी मदद मिलेगी।इस मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन भी मौजूद थे। 

श्री रिजिजू ने कहा कि उमीद सेंट्रल पोर्टल महज एक तकनीकी उन्नयन से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि यह अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा करने और समुदाय के स्वामित्व वाली वक्फ संपत्तियों का उन गरीब मुसलमानों के लिए प्रभावी और निष्पक्ष उपयोग सुनिश्चित करने की सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिनके लिए वक्फ संपत्ति को मूल रूप से बनाया गया था।

मंत्री ने कहा कि उमीद सेंट्रल पोर्टल यूनिफाईड वक्फ़ मैनेजमेंट, एंपावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट एक्ट, 1995 यानी एकीकृत वक्फ प्रबंधन, सशक्तिकरण, दक्षता और विकास अधिनियम, 1995 का संक्षिप्त रूप है। यह पोर्टल वक्फ संपत्तियों की वास्तविक समय पर अपलोडिंग, सत्यापन और निगरानी के लिए एक केंद्रीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगा।

श्री कुरियन ने कहा कि यह पोर्टल एक लंबे समय से प्रतीक्षित सुधार है, जो वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकेगा और उसके प्रबंधन को आम लोगों के करीब लाएगा। उन्होंने कहा यह प्रणाली सुनिश्चित करेगी, कि प्रत्येक संपत्ति का हिसाब रखा जाए और उसका उपयोग उस उद्देश्य के अनुसार किया जाए जिसके लिए उसे दान किया गया था।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सचिव डॉ. चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि उन्हें उमीद है, कि उमीद पोर्टल डिजिटल वक्फ प्रबंधन की रीढ़ बनेगा , जिससे यह सुनिश्चित होगा कि वक्फ संपत्तियां विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के वंचित वर्गों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, आजीविका सृजन और सामाजिक कल्याण में सार्थक योगदान दे सके। एल.एस.

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email