विश्व

रिपब्लिकन पार्टी के समर्थन में खुलकर उतरे एलन मस्क, कमला हैरिस पर भी साधा निशाना

रिपब्लिकन पार्टी के समर्थन में खुलकर उतरे एलन मस्क, कमला हैरिस पर भी साधा निशाना

अमेरिकी चुनाव में एलन मस्क का ट्रंप को समर्थन

मस्क ने कहा- डोनाल्ड हारे तो फिर नहीं होगा चुनाव

एलन मस्क ने कमला हैरिस पर भी साधा जोरदार निशाना

वॉशिंगटन: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत को जरूरी कहा है। ट्रंप के लिए अपना समर्थन जताते हुए उन्होंने कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप हार जाते हैं, तो फिर यह आखिरी चुनाव है। पूर्व फॉक्स न्यूज होस्ट टकर कार्लसन के साथ एक इंटरव्यू में मस्क ने कहा कि वह 2024 के अमेरिकी चुनावों के लिए रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप के साथ मजबूती से खड़े हैं। मस्क ने कहा, 'अगर ट्रंप हार जाते हैं, तो मेरे लिए ये एक बड़ा झटका होगा। अगर ट्रंप हार जाते हैं, तो तुम्हें क्या लगता है मेरी जेल की सजा कितनी लंबी होगी? मैं समझता हूं कि ट्रंप यह चुनाव नहीं जीतते हैं, तो यह हमारा आखिरी इलेक्शन होगा। ट्रंप की हालिया पेंसिल्वेनिया रैली में मस्क ने पूर्व राष्ट्रपति के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया था।

बाहरी लोगों का इस्तेमाल चुनाव में हो रहा है: मस्क

कार्लसन के साथ बातचीत के दौरान मस्क ने कहा, 'अवैध प्रवासियों को जानबूझकर कुछ प्रमुख राज्यों में ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें नागरिकता दी जाएगी और वे डेमोक्रेटिक पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे। ये एक बड़ा खेल चल रहा है क्योंकि स्विंग-स्टेट मार्जिन कभी-कभी दस-बीस हजार वोटों का होता है। मस्क ने आगे कहा, मेरी भविष्यवाणी है कि अगर डेमोक्रेटिक अगले चार साल सत्ता में रहे, तो वे इतनी सारी अवैध चीजों को वैध कर देंगे कि अगले चुनाव में कोई स्विंग स्टेट नहीं होगा और यह एक-दलीय देश बन जाएगा। ऐसे में जरूरी है कि कमला हैरिस हारें और डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति का चुनाव जीतें।

ट्रंप का समर्थन करने के अलावा एलन मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी को एक बहुत बड़ी रकम फंडिंग के तौर पर भी दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने चुनाव प्रचार के दौरान संकेत दिया है कि अगर वह दोबारा राष्ट्रपति बनते हैं तो एलन मस्क को अपनी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। ऐसे में मस्क खुलकर उनका समर्थन कर रहे हैं।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email