इजरायल और ईरान में नहीं रुक रही तनातनी
ईरान विदेश मंत्री ने इजरायल को कड़ी चेतावनी
इजरायल दे रहा है ईरानी हमले के बदले की धमकी
तेहरान: इजरायल की ओर से हमले की धमकियों के बीच ईरान ने कहा है कि उनकी जमीन को निशाना बनाया गया तो कड़ा जवाब दिया जाएगा। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने कहा है कि इस बार हम कोई 'रेड लाइन' नहीं मानेंगे और आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। इजरायली नेताओं ने हालिया दिनों में कई बार कहा है कि ईरान की ओर से इस महीने की शुरुआत में किए गए मिसाइल अटैक का वह जवाब देगा। इजरायल की ओर से आ रही इन टिप्पणियों के जवाब में ईरान ने ये धमकी दी है
ईरानी विदेश मंत्री ने रविवार को कहा कि खुद का बचाव करने के लिए हमारे पास 'कोई रेड लाइन' नहीं है। अराक्ची ने साफ किया कि ईरान आगे की प्रतिक्रिया के बिना इजरायली हमले को नहीं झेलेगा, जैसा कि इस साल की शुरुआत में हुआ था जब इजरायल ने ईरानी मिसाइलों की बौछार के बाद तेहरान पर हमला किया था। ईरान ने उस समय जवाब देने में संयम बरता था।
अपने लोगों की हिफाजत के लिए कुछ भी करेंगे- ईरान
ईरानी विदेश मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में अराक्ची ने लिखा, 'हमने अपने क्षेत्र में एक व्यापक युद्ध को रोकने के लिए हाल के दिनों में सभी मुमकिन कोशिशें की हैं। इसके बावजूद मैं यह स्पष्ट कर दूं कि हमारे लोगों और हितों की रक्षा करने में हमारे पास कोई रेड लाइन नहीं है। हम अपनी ओर से सभी कदम उठाएंगे।' लेबनान में इजरायली सेना के हमले में हिजबुल्लाह नेता नसरल्ला और अपने एक कमांडर की मौत के बाद ईरान ने 1 अक्टूबर को इजरायल इजरायल पर 180 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं। इजरायल के डिफेंस सिस्टम ने ज्यादातर मिसाइल को रोक दिया था लेकिन कुछ मिसाइल इजरायली जमीन पर भी गिरी थीं।
पश्चिम एशिया में बढ़ रहा युद्धा का संकट
ईरान के हमले के बाद से इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और सेना के सीनियर अधिकारी खुलेतौर पर कह चुके हैं कि हम ईरान पर जवाबी हमला करेंगे, जो पहले से घातक होगा और ईरानी सरकार को आश्चर्य में डाल देगा। इससे पूरे पश्चिम एशिया में एक बड़ी लड़ाई छिड़ने का अंदेशा है, क्योंकि इजरायल पहले ही लेबनान और गाजा में युद्ध में उलझा है।फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि इजरायल ने ईरानी मिसाइल बैराज के लिए अपने संभावित जवाबी हमले में लक्ष्यों को सीमित कर दिया है। इजरायल के निशाने पर ईरान का सैन्य और ऊर्जा बुनियादी ढांचा है। इस बात का कोई संकेत नहीं है कि इजरायल ईरान में परमाणु सुविधाओं को निशाना बनाएगा या लक्षित हत्याएं करेगा।(एजेंसी)