विश्व

इंटरनेट शटडाउन के बीच, पाकिस्तान ने एलन मस्क से मांगी मदद

इंटरनेट शटडाउन के बीच, पाकिस्तान ने एलन मस्क से मांगी मदद

Pakistan: पाकिस्तान की हालत इन दिनों बेहद ही खराब है. खाने पीने की चीजें छोड़िए वहां इंटरनेट तक शटडाउन है. गरीबी का यह आलम है कि वहां खाने के भी लाले पड़ रहे है. पाकिस्तान इंटरनेट शटडाउन से परेशान है. अगर इंटरनेट चलती भी है तो उसकी स्पीड बिल्कुल कम होती है. आखिर इस इंटरनेट शटडाउन के पीछे क्या कारण है. क्यों इसकी स्पीड 2G से भी कम है. कैसे लोग बिना इंटरनेट के अपना काम करने को मजबूर है. क्या Elon Musk पाकिस्तान की डूबी नैया पार लगाएंगे या नहीं. 

रिपोर्ट और एक्सपर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने अपने अवाम पर रोक लगाने के लिए इंटरनेट पर सेंसरशिप लगा रही है. यहीं वजह है कि इंटरनेट काफी स्लो हो गई है. 5G के इस जमाने में पाकिस्तान 2G इंटरनेट चलाने को मजबूर है. वहीं दूसरी वजह सबमरीन केबल है. पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि सबमरीन केबल की वजह से पाकिस्तान में इंटरनेट बाधित हो रही है. उनके मुताबिक सबमरीन केबल खराब हो चुकी है. अब ऐसे में पाकिस्तान सरकार ने एलन मस्क से सहारा मांगा है.

मस्क से मांगी सहायता

 न्यूज रिपोर्ट के अनुसार सरकार इस मामले में एलन मस्क के स्टारलिंक से सहायता मांगी है. हालांकि पाकिस्तान सरकार की ओर से स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट को मंजूरी नहीं दी गई है. एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि पाकिस्तान सरकार की तरफ से स्टारलिंक के अप्रूवल का इंतजार है. पाकिस्तान की IT मिनिस्टर फातिमा ख्वाजा ने कहा कि वे स्टारलिंक के साथ टच में है.

सैटेलाइट सर्विस देता है स्टारलिंक

स्टारलिंक एलन मस्क की कंपनी है. यह मस्क के स्पेसएक्स के स्वामित्व वाली एक इंटरनेट सैटेलाइट सर्विस है. यह यूजर्स को दुनिया के सबसे खराब जगहों पर भी हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद लेने देती है. इसका टारगेट दुनिया भर के 100 से ज्यादा देशों में हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस देना है. इसमें केबल और ब्रॉडबैंड की जरुरत नहीं पड़ती है. स्टारलिंक सीधे आकाश से किसी भी स्थान पर काम करता है.(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email