मनोरंजन

'रामायण' में सनी देओल को मिला हनुमान का किरदार, बोले- 'महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौका'

'रामायण' में सनी देओल को मिला हनुमान का किरदार, बोले- 'महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौका'

मनोरंजन की दुनिया : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण फिल्म में हनुमान का किरदार निभाएंगे. अब तक इस खबर की सिर्फ चर्चा थी लेकिन अब इसे सनी देओल ने कन्फर्म कर दिया है. हालांकि उन्होंने ये तो नहीं कहा कि हनुमान का ही किरदार निभाएंगे लेकिन ये जरूर कहा कि वो इस फिल्म का हिस्सा हैं. पहली बार उन्होंने अपने किरदार को लेकर बात की. सनी ने बताया कि मेकर्स की फिल्म को लेकर क्या प्लानिंग है. सनी ने कन्फर्मेशन देते हुए कहा कि ये एक लंबा प्रोजेक्ट है, जिसे अवतार की तरह बनाने की कोशिश की जा रही है.

sunny deol announced his entry in nitesh tiwari ramayana | सनी देओल ने  अनाउंस की रामायण में अपनी एंट्री: कहा- ये काफी लंबा प्रोजेक्ट है, अपने  किरदार को लेकर काफी दिनों ...

सनी बनेंगे हनुमान

सनी देओल का रामायण फिल्म का हिस्सा होना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. सनी भगवान हनुमान का किरदार निभाते दिखेंगे, ये खबर उनके चाहने वालों का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर रही है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सनी ने फिल्म की पूरी प्लानिंग पर बात की. 

सनी ने कहा- रामायण एक लंबा प्रोजेक्ट है क्योंकि वे इसे 'अवतार' और 'प्लेनेट ऑफ द एप्स' फिल्मों की तरह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वे सभी तकनीशियन इसका हिस्सा हैं. लेखक और निर्देशक इस बारे में बहुत क्लियर हैं कि इसे किस तरह से बनाया जाना चाहिए और किरदारों को कैसे प्रेजेंट किया जाना चाहिए.

वीएफएक्स पर पूरा ध्यान

रामायण की कहानी पर बनने वाली फिल्में काफी आलोचना का शिकार भी हुई हैं, ऐसे में ये फिल्म कैसे अलग होगाी, इस पर बात करते हुए सनी ने कहा- आपको स्पेशल इफेक्ट्स भी देखने को मिलेंगे, जो आपको ये विश्वास दिलाएंगे कि ये घटनाएं वाकई में घटित हुई हैं, बजाय इसके कि आपको लगे कि ये स्पेशल इफेक्ट्स हैं. ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरा यकीन है कि ये बहुत बढ़िया होने वाला है और मुझे यकीन है कि हर कोई इसे पसंद करेगा.

रामायण को लेकर सनी देओल ने किया कन्फर्म, बोले- "लंबा प्रोजेक्ट है..."

पहले पार्ट की शूटिंग पूरी

सनी से पहले रणबीर कपूर ने भी रामायण फिल्म पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि फिल्म दो पार्ट्स में बनेगी. रणबीर ने कहा था- इसके दो भाग हैं. मैंने पहले भाग की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही दूसरे भाग की शूटिंग करूंगा. इस कहानी का हिस्सा बनने के लिए, मैं राम की भूमिका निभाने के लिए बहुत आभारी हूं. ये मेरे लिए एक सपना है. ये एक ऐसी फिल्म है जिसमें सब कुछ है. ये सिखाती है कि भारतीय संस्कृति क्या है- पारिवारिक गतिशीलता और पति-पत्नी के रिश्ते की परिभाषा क्या है. 

रामायण फिल्म की रिलीज डेट्स को अभी फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन मेकर्स ने ये ऐलान जरूर किया है कि पहला पार्ट 2026 और दूसरा 2027 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगा. फिल्म में भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर तो सीता माता का किरदार साई पल्लवी निभाती दिखेंगी. वहीं रावण के रोल के लिए केजीएफ फेम यश को फाइनल किया गया है (एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email