
Shilpa Shetty: भुवनेश्वर के प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की यात्रा विवादों में घिर गई है. मंदिर के भीतर तस्वीरें और वीडियो लेना सख्त मना है, फिर भी शिल्पा शेट्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए मंदिर प्रशासन ने एक सेवादार और एक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
मंदिर में तस्वीरें लेने पर प्रतिबंध, श्रद्धालु नाराज
लिंगराज मंदिर प्रशासन के प्रभारी और भुवनेश्वर के अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) रुद्र नारायण मोहंती ने बताया कि मामले में दोषियों से सात दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा, “शिल्पा शेट्टी की तस्वीरें वायरल होने की जानकारी मिली है। संबंधित सेवादार और अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।”
"प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के लिए भी नियम सख्त" - विधायक
स्थानीय विधायक बाबू सिंह ने मंदिर परिसर के नियमों की अनदेखी पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा, “मंदिर के भीतर कैमरा या मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति किसी को नहीं होती, चाहे वह प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति ही क्यों न हों. इसके बावजूद मशहूर हस्तियों के मामले में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.”
शिल्पा शेट्टी का विवादित दौरा
शिल्पा शेट्टी भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आई थीं और इसी दौरान उन्होंने भगवान महाप्रभु के दर्शन के लिए लिंगराज मंदिर का दौरा किया। अभिनेत्री ने सुनहरे रंग की पोशाक पहनी हुई थी और मंदिर का झंडा पकड़े हुए तस्वीरें लीं. एक वायरल वीडियो में वह मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी लेती नजर आईं. हालांकि, सवाल यह उठता है कि मंदिर परिसर के सख्त नियमों के बावजूद अभिनेत्री को तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने की अनुमति कैसे दी गई.(एजेंसी )