मनोरंजन

तेलंगाना में फिल्मी सितारों पर कानूनी शिकंजा, प्रकाश राज-विजय देवरकोंडा समेत 25 पर FIR

तेलंगाना में फिल्मी सितारों पर कानूनी शिकंजा, प्रकाश राज-विजय देवरकोंडा समेत 25 पर FIR

Illegal Betting Apps: तेलंगाना पुलिस ने राणा दुग्गुबाती, विजय देवरकोंडा और प्रकाश सहित करीब 25 मशहूर हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने व्यवसायी फणींद्र शर्मा द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायकर्ता ने इन मशहूर हस्तियों पर तेलंगाना में अवैध सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। 

 इन लोगों के नाम भी हैं शामिल

पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में प्रणीता, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला, सिरी हनुमंथु, श्रीमुखी, वार्शिनी साउंडराजन, वसंती कृष्णन, शोबा शेट्टी, अमृता चौधरी, नयनी पावनी, नेहा पठान, पांडु, पद्मावती, इमरान खान, विष्णु प्रिया, हर्षा साई, सनी यादव, श्यामला, टेस्टी तेजा और बंडारू शेषयानी सुप्रिता भी शामिल हैं।

मियापुर स्टेशन में दर्ज हुआ केस

बता दें कि प्रकाश राज, राणा दुग्गुबाती सहित 25 हस्तियों पर मियापुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। दरअसल, इन 25 लोगों में 6 टेलीवुड सितारे भी शामिल है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और 112 (छोटे संगठित अपराध) के साथ धारा 49 (उकसाना) और तेलंगाना गेमिंग अधिनियम, 1974 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 

शिकायतकर्ता ने लगाए ये आरोप

व्यवसायी फणींद्र शर्मा ने शिकायत में कहा कि उन्होंने कई मशहूर हस्तियों और सोशल मीडिया के प्रभावशाली लोगों को अवैध सट्टेबाजी ऐप, वेबसाइट और अन्य प्लेटफॉर्म को सक्रिय रूप से बढ़ावा देते हुए पाया है। उन्होंने कहा कि सट्टेबाजी ऐप का प्रचार इस नशे की लत वाले अल्पकालिक जोखिम भरे पैसे कमाने के व्यवहार को बढ़ावा देकर व्यक्तियों और समाज को नुकसान पहुंचा रहा है, जिससे वित्तीय संकट पैदा हो रहा है।

‘मेहनत की कमाई खो रहे लोग’

शिकायतकर्ता ने कहा कि लोग इन ऐप्स का उपयोग कर रहे हैं और कई लोग अपनी मेहनत की कमाई भी खो चुके हैं। उन्होंने कहा है कि वह भी ऐसी ही एक वेबसाइट में पैसे जमा करने वाले थे, लेकिन उनके परिवार ने उन्हें चेतावनी देने के बाद उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया।

FIR पर प्रकाश राज ने दी प्रतिक्रिया

अभिनेता प्रकाश राज ने FIR पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2015 में वह इसी तरह के एक विज्ञापन में नजर आए थे। हालांकि हमने एक साल बाद ही विज्ञापन से किनारा कर लिया था। अभिनेता ने कहा कि वह मामले के बारे में विस्तृत जानाकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। (एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email