पैरों में किट लगाकर दौड़ाया
कोरबा : वनरक्षक के 120 पदों के लिए कोरबा अंचल के इंदिरा स्टेडियम में भर्ती परीक्षा शुरू हो गई हैं। 15 दिन तक चलने वाली प्रक्रिया के पहले दिन तय 2500 अभ्यर्थी में से सिर्फ 693 ही शारीरिक दक्षता परीक्षा देने पहुंचे। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की निगरानी में सभी उम्मीदवारों के पैरों में किट लगा कर दौड़ाया गया। प्रदेश में लंबे समय बाद वन विभाग में वनरक्षकों की सीधी भर्ती हो रही है। इसके तहत बिलासपुर सर्किल के अंतर्गत आने वाले कोरबा, कटघोरा वनमंडल के साथ ही पड़ोसी जिला मरवाही वनमंडल के लिए खाली कुल 120 पदों की भर्ती होगी।
इसके लिए 29000 युवको ने आवेदन किया है। भतीं प्रक्रिया अंचल के टी.पी. नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम में आयोजित की गई। 4 दिसंबर से 18 दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया चलेगी। इसके तहत दस्तावेज जांच, शारीरिक माप व शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जा रही है। पहले दिन को भर्ती परीक्षा के लिए 2500 अभ्यर्थी के रोल नंबर जारी किए गए लेकिन करीब 25 फीसदी उमीदवार ही पहुंचे। सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक अलग-अलग 5 पाली में उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा ली गयी। इसमें उम्मीदवारों के पैरों में इलेक्ट्रॉनिक किट लगाकर दौड़ाया गया इसके अलावा लंबी कूद गोला फेंक भी कराया गया। पूरी प्रक्रिया सीसी कैमरे की निगरानी में हुई। वही वीडियोग्राफी के जरिए प्रक्रिया बंद की गई।(एजेंसी)