खेल

"सिराज का खराब प्रदर्शन या गलत फैसला? गावस्कर ने जमकर निकाली भड़ास"

Ind vs Aus Pink ball test : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में सेंचुरी जमाने वाले ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर वापस भेजा. उन्होंने विकेट लेने के बाद उनके साथ जैसा बर्ताव किया वो सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट का माहौल दूसरे दिन बिल्कुल गरम नजर आया. भारतीय टीम पहली पारी में महज 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाने में कामयाब हुई. पहली पारी के आधार पर 157 रन की अहम बढ़त हासिल की. भारत के खिलाफ इस पारी में ऑस्ट्रेलिया से स्टार ट्रेविस हेड ने शानदार 140 रन की पारी खेली. उनको आउट करने के बाद मोहम्मद सिराज का इशारा करना पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा कि जहां हीरो बनने का मौका था वहां सिराज विलेन बन गए.

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में खेल रही है. एडिलेड टेस्ट के दो दिन के खेल में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों एक एक पारी खेल चुके हैं. 180 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारत ने मेजबान टीम को 337 रन पर समेटने में कामयाबी हासिल की. मोहम्मद सिराज ने साथी जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर कुल 8 विकेट चटकाए. दोनों के खाते में 4-4 विकेट रहे. सिराज ने 140 रन की पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया और उसके बाद ऐसा जश्न मनाया जिससे वो भड़क गए.

सिराज पर भड़के गावस्कर

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 141 बॉल पर 17 चौके और 4 छक्के की मदद से 140 रन की शानदार पारी खेली. मोहम्मद सिराज ने उनको क्लीन बोल्ड करके वापस जाने का टिकट थमाया. विकेट लेने के बाद जिस तरह से उन्होंने जश्न मनाया उस पर सुनील गावस्कर ने कहा, जब मोहम्मद सिराज को पास हीरो बनने का मौका था वहीं वो विलेन बन गए. जिस लोकल हीरो ने शतक बनाया उसके खिलाफ ऐसी हरकत कर दी. वो खिलाड़ी 5 या 10 रन बनाकर आउट नहीं हुआ, उसने सेंचुरी ठोकी है.

गावस्कर ने आगे कहा, अगर मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद उनके शतक का अभिवादन करते हुए उनको सम्मान दिया होता तो वो इस मैदान पर दर्शकों के हीरो बन जाते लेकिन उन्होंने इसका उलट किया. शतक जमाने वाले लोकल हीरो के खिलाफ ऐसी हरकत करना बिल्कुल सही नहीं है. ऐसे में आपको दर्शकों की नाराजगी तो झेलनी ही होगी. इसी वजह से आपके खिलाफ दर्शकों ने हूटिंग की.(एजेंसी) 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email