
भिलाई नगर : मुस्कान फाउंडेशन के अध्यक्ष मो शरीफ खान ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल जी एवं वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन और दुर्ग पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर भिलाई जिला दुर्ग के अंतर्गत सुपेला क्षेत्र जो की भिलाई का हृदय स्थल कहलाता हैँ जहाँ से लगभग सभी जगह से आम जानो का आना जाना लगा रहता सुपेला क्षेत्र से लगा हुआ सब्जी मार्केट हैँ, आकाश गंगा का मार्केट हैँ लक्ष्मी नगर का मार्केट हैँ, उसी चौक से फल फूल सब्जी स्कुल की बसों का संचालन होता हैँ.
उस चौक मे बढ़ते दबाओ के चलते ब्रिज का भी निर्माण किया गया हैँ. जहाँ से बड़ी गाड़ियों का जैसे बसों और बड़े मालवाहकों ट्रकों का भी आना जाना लगा रहता हैँ जिससे आये दिन छोटे गाड़ियों से साइकल चलने वालों से एक्सीडेंट होता रहता हैँ हर हफ्ते चौक मे किसी ना किसी की मृत्यु एक्सीडेंट से होती हैँ अतः माननीय महोदय से कर बद्ध प्रार्थना हैँ की बसों और बड़े मालवाहकों के स्टॉपेज को ब्रिज के पहले या ब्रिज के बाद मे बस स्टॉप पर ही रोका जाए जिससे बहुत अधिक तक हम सुपेला चौक मे होने वाले एक्सीडेंट को रोक सकते हैँ जिससे एक्सीडेंट मे होने परेशानी से पुलिस प्रशासन के आम लोगो को भी राहत प्रदान कर सकते हैँ