दुर्ग

मेडिकल लीव पर गई छात्रा को स्कूल से निकाला, अभिभावकों में आक्रोश

मेडिकल लीव पर गई छात्रा को स्कूल से निकाला, अभिभावकों में आक्रोश

दुर्ग : आज दिनांक 8 जुलाई 2025 को दुर्ग के विश्वादीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मेडिकल लिव पर गई छात्रा को बेवजह निष्कासित कर स्कूल से निकाल दिया गया। जिस पर NSUI जिला उपाध्यक्ष मेजर सागर के नेतृत्व मे स्कूल के  प्रधानाचार्य के कार्यालय मे मुलाकात कर कार्रवाही कि जानकारी ली और छात्रा के निष्कासन को रद्द करने की मांग कर संगठन द्वारा विरोध किया गया। जिस पर स्कूल प्रधानाचार्य के द्वारा छात्रा व उसके परिवार की सहमति से उसका स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिया गया व निष्कासन पत्र को रद्द करवाया गया।

स्कूल प्रधानाचार्य को आग्रह कर सूचित किया गया की भविष्य मे यदि किसी भी छात्र - छात्राओं से बेवजह दुर्व्यवहार कर मनमानी कार्रवाही नहीं किया जाये अन्यथा NSUI संगठन द्वारा छात्रों के हित मे उचित कार्यवाही कर उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर मे NSUI के दुर्ग शहर महासचिव उजैर खान व दुर्ग शहर सचिव रौनक गोविंदानी व पुरण सोनी साथ अन्य युवा साथी मौजूद थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email