कांकेर

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल महासमुन्द द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल महासमुन्द द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी

प्रभात महंती 

महासमुन्द : विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल महासमुन्द द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर धर्मनगरी महा महासमुन्द में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा 17 साल बेमिसाल की स्वागतोत्सव में पुनः निकलेगी। जिसमें मंत्रोचारण ध्वनि के एक विशेष अंदाज में ढोल पथक का वादन होगा व महाकाल स्वरूप अघोरी नृत्य होगा तथा अघोरी नृत्य विस्तृत रूप में शानदार प्रदर्शन होगा। अपने मिक्सिंग के विशेष अंदाज में छ.ग. के प्रसिद्ध डी.जे द हण्टर का जबदस्त लाईट इफेक्ट के साथ भक्तिमय गीत संगीत का प्रदर्शन होगा। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या की चलित झांकी एवं अयोध्या में विराजमान मूर्ति की झांकी, राधारानी की झांकी, हनुमान जी की झांकी, नंदी पर सवार शिवजी की झांकी, नवरूप दुर्गा माता का विशेष दर्शन होगा,

काली माता के विकराल रूप का दर्शन होगा, बच्चों के द्वारा रामसीता की झांकी, दुर्गावाहिनी बहनों के द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन, अयोध्या में वापस आते हुए प्रभु श्रीरामचन्द्र एवं माता सीता झांकी एवं हनुमान जी एवं वानर सेना सहित, छ.ग. के लोक परम्परा को ध्यान में रखते हुए राऊत नाचा का प्रदर्शन होगा आप सभी का इस शोभायात्रा में महासमुन्द शहर में हार्दिक अभिनंदन है। यह शोभायात्रा 5 किलोमीटर तक लम्बी होगी यह शोभायात्रा श्रीरामजानकी मंदिर गांधी चौक से प्रारंभ होकर नीलकंठ चौक,

विठोबा टॉकिज, अम्बेडकर चौक, स्वामी चौक, नेहरू चौक, कचहरी चौक सहित शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मां दुर्गा मंदिर बरोण्डा चौक में समापन होगा। बजरंग दल महासमुन्द द्वारा नकुल दीढ़ी उद्यान के समीप दिनभर भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।  प्रेसवार्ता मे छबि सिन्हा, गुड्डा सिन्हा आनन्द साहू, विजय महतो, धनेंद्र चंद्राकर देवेंद्र दुबे, रामेश्वर गोलू साहू, राहिल गुप्ता,  सुमन सेंद्रे, राजेंद्र शर्मा, हुकुमचंद शर्मा के अलावा सर्व हिंदू समाज व बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email