महासमुन्द

कोरबा में गणेश विसर्जन कार्यक्रम के दौरान चाकूबाजी, मचा हडकंप

कोरबा में गणेश विसर्जन कार्यक्रम के दौरान चाकूबाजी, मचा हडकंप

कोरबा (प्रतिनिधि) कोरबा अंचल में गणेश विसर्जन कार्यक्रम के दौरान चाकूबाजी की घटना सामने आयी हैं। बताया जा रहा कि गणेश विसर्जन के लिए जा रहे एक टोली में किसी बात को लेकर उठे विवाद के बीच चाकूबाजी की घटना घटित हुई। जानकारी के अनुसार कोरबा अंचल के सीएसईबी चौकी अंतर्गत कोहड़िया स्थित नहर के पास गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक गुट के कुछ लोगों ने दूसरे गुट के दो किशोरों को चाकू से गोद दिया जिससे एक की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा हैं। जिसे उपचार के लिए जिला अस्प्ताल मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया गया है। मृतक का नाम हरीश कुमार बताया जा रहा हैं। जबकि घायल का नाम भूपेंद्र बताया जा रहा हैं। और दोनों बरपारा कोहड़िया के निवासी बताये जा रहे हैं।

बताया जा रहा है, कि मृतक के शरीर पर चाकू से करीब 8 बार वार किया गया है। घटना के बाद घटना स्थल पर बवाल मच गया और मृतक के परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने के प्रयास में जुट गई। किशोर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं जिला अस्पताल मेडिकल काॅलेज में लोगों की भीड़ लगी हुई है।

इन दिनों गणपति विसर्जन का दौर शहर व उपनगरीय क्षेत्रों में लगातार जारी है। सड़कों पर लोगों को बैंड-बाजे व डीजे धुमाल के साथ गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाते हुए नाचते-गाते विसर्जन स्थल की ओर प्रतिमा के साथ जाते-आते देखे जा सकते हैं। विसर्जन कार्यक्रम को लेकर शासन-प्रशासन के कडे दिशा-निर्देश भी जारी किए थे, जिसके लिए एसडीएम की अनुमति भी अनिवार्य है। इसके बाद भी इस तरह की घटना हो जाने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email