
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुंद: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 11, 12 मई को राष्ट्रीय एकता व समता का भाव जगाने, देश को सबल, सशक्त बनाने, सांस्कृतिक चेतना को जागृत करने,आतंकवाद को निरस्त करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ के लगभग 3 लाख घरों में गायत्री यज्ञ संपन्न होने जा रहा है।
गायत्री शक्तिपीठ महासमुंद द्वारा अपील की गई है कि आप भी परिवार सहित अपने अपने घरों में सरल, संक्षिप्त विधि से यज्ञ करें।