
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुंद : वार्ड क्रमांक 6 स्थित देवार डेरा के आगे बोर में भीषण गर्मी को देखते हुये एक इंच नयी मोटर पम्प डाला गया बटन दबाकर नपा उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी वार्ड क्रं 6 पार्षद सीता डोन्डेकर व पूर्व पार्षद मीना वर्मा ने शुभारम्भ किया। बोर में नये पम्प से आसपास निवासरत लोगो को पानी उपलब्ध हो पायेगा मोहल्ले वासियो में खुशी की लहर है लोगो को सुझाव दिया गया कि पानी की बर्बादी न करे जब पानी की जरूरत हो तब ही बोर चालू करे।