महासमुन्द

बस्ता मुक्त विद्यालय माध्यमिक शाला रूनियाडीह में बाल कैबिनेट की बैठक आयोजित

बस्ता मुक्त विद्यालय माध्यमिक शाला रूनियाडीह में बाल कैबिनेट की बैठक आयोजित

हाशिम खान 

सूरजपुर/ क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में गत शनिवार दिवस पर बाल कैबिनेट की बैठक संस्था की प्रधानमंत्री अंजू राजवाड़े की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी पूजन व राजगीत समूह गायन के साथ की गई। बैठक मे कार्यवाही संपादन उप प्रधानमंत्री केशवनंद राजवाड़े द्वारा कराई गई व बारी-बारी से सभी मंत्रियों ने अपने विभाग से संबंधित समस्याओं को बाल कैबिनेट के पटल पर रखा। सबसे पहले शिक्षामंत्री मयूरी राजवाड़े ने मांग रखी कि त्रैमासिक परीक्षा के अनुरूप पाठ्यक्रम अध्ययन- अध्यापन कराया जाए तथा विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय विशेषज्ञ शिक्षको की नियुक्ति विद्यालय में कराई जाए, जिससे दोनों विषय की अध्यापन कार्य अच्छे से हो सके, चार्ट पेपर 20 नग, खेलमंत्री दीपक राजवाड़े द्वारा बालकों हेतु 12 नग खेल गणवेश, खेलकूद के दौरान लगने वाली चोट इत्यादि के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य किट के लिए पर्याप्त मात्रा में टिंचर आयोडीन, मूव, डेटॉल, कॉटन, पट्टी इत्यादि, पुस्तकालय मंत्री नीता राजवाड़े द्वारा 50 नग नई कहानी पुस्तक, स्वच्छता मंत्री अनीता राजवाड़े व उपमंत्री रजनी विश्वकर्मा द्वारा फिनाइल व कचरा एकत्र कर उठाने के लिए 03 नग सुपली, सांस्कृतिक मंत्री प्रेमलता द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु पुरुष पहनावा के लिए 10 नग धोती, बागवानी मंत्री सुनिता राजवाड़े द्वारा गमला 20 नग, 03 नग बाल्टी, 03 नग जग, वर्मी कम्पोस्ट खाद 50 किलो, कक्षा नायक आठवीं मंयक राजवाड़े द्वारा ब्लैकबोर्ड सफाई के लिए 03 नग डसटर, चॉक 01 बडी पेटी तथा अनुशासन मंत्री अंश देवांगन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर सभा समाप्त की गई। संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय स्तर पर सभी छोटी-बड़ी समस्याओं के बारे में बाल कैबिनेट के माध्यम से ही जानकारी मिलती है। वर्ष 2015 से संस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी बाल कैबिनेट के छोटे किंतु मजबूत कंधों पर है जिससे बच्चों मे नेतृत्व भावना का विकास कर पाने मे सफलता मिली है। बैठक के दौरान संस्था के सभी बच्चे, शिक्षक श्रीमती एम. टोप्पो तथा रिजवान अंसारी उपस्थिति रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email