महासमुन्द

योग यज्ञ एवं रोगोपचार शिविर का समापन...

योग यज्ञ एवं रोगोपचार शिविर का समापन...

धीरेंद्र  वर्मा

कवर्धा : नगर पालिका कवर्धा के अम्बेडकर भवन में योग यज्ञ एवं रोगोपचार शिविर का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में पतंजलि युवा भारत के राज्य प्रभारी श्री जयंत विष्णु भारती जी ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री विजयशर्मा जी उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में श्री जयंत विष्णु भारती जी ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को पतंजलि योगपीठ के द्वारा योगगुरु स्वामी रामदेव जी के निर्देशन में योग,आयुर्वेद,भारतीय शिक्षा बोर्ड व योग स्पोर्ट्स को योगासना भारत संगठन के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ के योग खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर चयन प्रक्रिया के विषय मे सारगर्भित जानकारी दी।

तत्पश्चात कार्यक्रम में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजयशर्मा जी ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कलयुग में योग के महत्व से हम सभी परिचित है,अतःनिरोगी शरीर के लिए प्रतिदिन योग करने का आव्हान किया।उपमुख्यमंत्री जी ने पतंजलि योग परिवार कवर्धा के समस्त कार्यकर्ताओं के इस प्रचंड पुरुषार्थ की सराहना की। कार्यक्रम पतंजलि योगपीठ के स्वामी विप्रदेव जी,स्वामी नरेंद्र देव जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

Open photo

कार्यक्रम में दुर्ग जिले से खिलेंद्र साहू युवा भारत राज्यकार्यकरिणी सदस्य (मीडिया प्रभारी),ममता साहू महिला पतंजलि योग समिति राज्यकार्यकारिणी,राजेश पवार,प्रशांत साहू,कन्हैया साहू,नरोत्तम साहू,रामावतार चंद्राकर युवा भारत दुर्ग के जिलाकार्यकारिणी सदस्य व समाज सेविका श्रीमती ललेश्वरी साहू सम्मिलित हुए।कार्यक्रम का संचालन सुरेश चंद्रवंशी जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति ने किया व राजकुमार वर्मा जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान कवर्धा,गणेश तिवारी पतंजलि किसान समिति प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़,राजकुमार वर्मा जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान व कवर्धा जिला के योगी भाई-बहन उपस्थित रहें,श्री भारती जी के करकमलो से प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email