नारायणपुर

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन करने किया जागरूक...

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन करने किया जागरूक...

प्रभात महंती 

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत यातायात पुलिस महासमुन्द के द्वारा यातायात जागरूकता कार्यशाला आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन करने जागरूक किया

यातायात जागरूकता अभियान के तहत ग्राम गोड़बहाल(थाना पिथौरा) के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक शाला गोड़बहाल  में जाकर यातायात जागरूकता कार्यशाला में कुल-370 स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया

यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से पिथौरा चौक में जाकर लगभग-150 आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को पाम्पलेट देकर यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश कुकरेजा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपूंजे सर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत स्कूलों में जाकर यातायात जागरूकता अभियान चलाने निर्देश दिए।

महासमुन्द :
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का 17th दिन यातायात जागरूकता अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश कुकरेजा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपूंजे  के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक(यातायात), श्री घनेंद्र ध्रुव एवं प्रभारी यातायात श्री लक्ष्मी नारायण साव के मार्गदर्शन में यातायात जागरूकता अभियान के तहत ग्राम गोड़बहाल(थाना पिथौरा) के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक शाला गोड़बहाल के स्कूल में जाकर लगभग-370 स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया।

साथ ही छात्र-छात्राओं के द्वारा यातायात नियमों एवं संकेतो के बारे में विभिन्न प्रश्न पूछे गए जिसका जवाब सउनि.नागेंद्र दुबे के द्वारा जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत किये, आरक्षक हरीश चंद्राकर, कृष्णा चंद्राकर एवं विशेष आरक्षक मनोज डड़सेना के द्वारा ट्रैफिक सिग्नलों, यातायात के संकेत व चिन्ह के बारे में जानकारी देकर यातायात नियमों को पालन करने समझाईश दिया गया। साथ ही यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से पिथौरा चौक में जाकर लगभग-150 आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को पाम्पलेट देकर यातायात नियमों एवं संकेतो का पालन करने जागरूक करते हुए समझाईश दिया गया।

उक्त यातायात जागरूकता अभियान कार्यशाला में यातायात महासमुंद से सहायक उप निरीक्षक श्री नागेंद्र दुबे आरक्षक हरीश चंद्राकर आरक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर एवं विशेष आरक्षक मनोज डड़सेना तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोड़बहाल के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार डड़सेना, श्री एन.पी. तिवारी(व्याख्याता), श्री विवेक कुमार वर्मा(शिक्षक), जीवन कुमार, देव कृष्ण पाणीग्राही, कमलेश प्रजापति, चैतराम चौधरी, गोविंद प्रसाद साहू, श्रीमती विद्या भोई, तबस्सुम नंद, श्री हुकुम चंद सिदार, श्रीमती रजनी पात्रे, श्री पुष्कर देवांगन, श्री भीमसेन पटेल, 

मिडिल स्कूल गोड़बहाल -के प्रधान पाठक श्री महा सिंह दीवान, श्री मनोज कुमार पटेल(शिक्षक), श्रीमती चंद्रकला पटेल, श्रीमती ओरिता ठाकुर एवं प्राथमिक शाला गोड़बहाल के प्रधान पाठक श्री दिनेश नायक, श्रीमती किरण साहू (शिक्षक) श्रीमती दीपिका पटेल(सहा.शिक्षक) इत्यादि शिक्षक/ शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email