रायपुर

विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई समीक्षा बैठक

विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई समीक्षा बैठक

हाशिम खान  

सूरजपुर : भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं के सैचुरेशन के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस संकल्प यात्रा हेतु श्री सी. एस. कुमार (भा.प्र.से.), अतिरिक्त सचिव, भारत सरकार, पंचायत राज मंत्रालय को छत्तीसगढ़ का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के संबंध में आज रायपुर स्थित चिप्स के वीसी कक्ष में अन्य जिलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली गई । बैठक में आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण अभियान हर घर नल जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाइजर योजनाओं के प्रभारी अधिकारियों उपस्थिति थे। समीक्षा बैठक में समस्त भारसाधक सचिव, संबंधित योजनाओं के प्रभारी अधिकारियों के साथ भौतिक, वर्चुअल रूप से तथा जिला स्तरीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल थे। जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिकारियों के रोल और रिस्पांसिबिलिटी के संबंध से उन्हें अवगत कराया गया। इसके साथ ही उन्हें कार्यक्रम के सफल संपादन के लिए आयोजन से पूर्व तैयार की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आईटी प्लेटफार्म में डाटा एंट्री से संबंधित जानकारी भी मुहैया कराई गई।

बैठक में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम व कार्यक्रम से संबंधित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, जिला संयुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email