राहुल ने कहा आप तय करें चंद अरबपतियों की या 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की सरकार
नई दिल्ली : आज शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गया है। इससे पहले देश के कई दिग्गज नेताओं ने मतदान की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने एक्स पर पोस्ट किया, लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर कहा, मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है। आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करें।
लोकसभा अध्यक्ष और कोटा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ओम बिड़ला ने कहा, ये (विपक्ष) झूठ, फरेब के आधार पर भ्रम फैला रहे हैं। सामाजिक व्यवस्था, सामाजिक न्याय बना रहेगा, यह पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कई बार कह चुके हैं। 100 प्रतिशत हम यहां की 25 की 25 सीटें जीतेंगे।राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, राजस्थान वीरों की धरती है। इस धरती ने कभी मुगल आक्रांताओं को स्वीकार नहीं किया। इस धरती पर कांग्रेस के शासन में कहीं न कहीं तुष्टीकरण की राजनीति पनप रही है। राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ 25 के 25 कमल खिलेंगे।इसी तरह बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, पूर्णिया को मैंने अपनी मां के रूप में चुना है। यह आज हॉट सीट क्यों है? क्योंकि यहां के लोगों ने न किसी दल, न पीएम मोदी, न लालू, न नीतीश सिर्फ पप्पू यादव को चुना... जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर लोगों ने मुझे चुना।
प्रह्लाद सिंह पटेल,नारायण मूर्ति,अतुल गर्ग ने किया मतदान
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और भाजपा नेता प्रह्लाद सिंह पटेल ने नरसिंहपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। पटेल ने कहा, मेरी युवाओं से अपील है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु के बीईएस मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, हर 5 साल में एक बार हमें अपने संविधान की ओर से दिए गए मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने का अवसर मिलता है। आज वह दिन है जब हम सभी को अपनी वोट की शक्ति का इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित होना चाहिए। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग ने मतदान किया।
उन्होंने कहा, मैं लोगों से कहूंगा कि खुद भी मतदान करें और देश सेवा के लिए लोगों से भी मतदान कराएं। यह भाजपा की परंपरागत सीट है, यहां सिर्फ यह तय होता है कि जीत कितने अंतर से होगी। केरल के विपक्ष के नेता वीडी सतीसन, एर्नाकुलम संसदीय क्षेत्र के तहत उत्तरी परवूर में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए मतदाताओं के बीच कतार में लगे नंबर आने पर मतदान किया हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान आज 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 88 निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहा है।(एजेंसी)































