खरसिया रेलवे स्टेशन की समस्याओं का समाधान किये जाने पर बिलासपुर रेल्वे के मुख्य महाप्रबंधक का आभार - तरूण सिंह ठाकुर अध्यक्ष अजीत जोगी युवा मोर्चा लोकसभा रायगढ़
खरसिया : विगत 15 जून 2022 को खरसिया रेलवे स्टेषन में कई सालों से जनहित के कई समस्याएं व्याप्त है जिसके संबंधों में छ.ग.जनता कांग्रेस (जोगी) द्वारा कई बार रेल विभाग को आवेदन पत्र दिया गया लेकिन रेल्वे ने अनदेखा कर दिया बार बार आवेदन ज्ञापन देने के बाजूद खरसिया की जनता को हो रही तकलीफों को दूर करने हेतु जोगी कांग्रेस ने 17 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था एवं दिनांक 15 जून को रेल रोको आंदोलन की घोषणा की गई थी और रेल रोको आंदोलन की पूर्ण तैयारियॉं खरसिया मे भारी तामझाम के साथ कर ली गई थी इसी तारतम्य में छ.ग.जनता कांग्रेस (जोगी) प्रदेष अध्यक्ष अमीत जोगी एवं रेलवे के तात्कालीन जीएम आलोक कुमार की बैठक बिलासपुर रेल्वे जोनल ऑफिस में हुई थी जिसमें खरसिया जोगी कांग्रेस के उक्त ज्ञापन की मांगो में से 03 महत्वपूर्ण मांग जिनमें पहला खरसिया रेलवे स्टेषन के प्लेटफार्म नं.1 2 एवं 3 में कोच डिसप्ले बोर्ड शीघ्र लगाया जावे दुसरा खरसिया रेलवे स्टेषन में फु्रट आव्हरब्रीज का निर्माण एवं वयोवृद्ध एवं विकलांग लोगों के लिये लिफ्ट सुविधा प्रांरभ किया जावे। जोगी कांग्रेस को दीए गय तय समय के अनुसार बिलासपुर रेलवे प्रबंधन द्वारा इन 17 मांगो में से तीन मांगों को आज पूर्ण किया जा चुका है जिसमें कोच डिस्पले लग चुका है, फु्रट ओव्हरब्रीज बना चुका है अब इस ब्रिज पर यात्रियों का आना जाना भी शुरू हो चुका है एवं लिफ्ट के साजो समान खरसिया रेल्वे स्टेषन में आ गया है जो षीघ्र ही जनता के लिये लगाया जावेगा। इस प्रकार से खरसिया विकासखण्ड सहित आस पास के हजारों ग्रामीण क्षेत्रवासियों की समस्याओं को लेकर सदैव जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) पार्टी तत्पर रहते हुए जनहित में बड़ा सा बड़ा जनहित में आंदोलन खरसिया छेत्र की जनता के लिऐ करते आ रही है आगे भी करते रहेगी.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के नेता तरूण सिंह ठाकुर, अध्यक्ष अजीत जोगी युवा मोर्चा लोक सभा रायगढ़ द्वारा कांग्रेस की सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) खरसिया छेत्र की आम जनता की जनहित की समस्याओं को लेकर आंदोलन करते हुए आ रही है और इसी क्रम में हमारे द्वारा खरसिया रेल की समस्याओं को लेकर भी रेल रोको आंदोलन किया गया था किंतु कांग्रेस सरकार द्वारा खरसिया छेत्र की जनता ने रेल रोको आंदोलन को भारी संख्या में लोगों का जान समर्थन मिलते देख उक्त जन आंदोलन सफल न हो पावे इसके लिये स्थानीय खरसिया पुलिस के माध्यम से मेरे उपर द्वेषपूर्ण कार्यवाही करते मेरे उपर फर्जी 151 जैसे प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जाकर उक्त रेल रोको आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया गया जो की लोकतंत्र की खुलेआम हत्या है खरसिया छेत्र की जनता का भला कांग्रेस भाजपा दोनो नही चाहती है इस लिऐ दोनो पार्टियों के नेताओं की मिली भगत कर मुझे जेल भेज दिया मेरे रेल रोको आंदोलन को तोड़ा गया.
जिससे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के नेता तरूण सिंह ठाकुर ने प्रदेष के दोनो प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा एवं कांग्रेस के उपर यह बड़ा आरोप लगाया है कि उक्त दोनो राजनीतिक दल को खरसिया क्षेत्र की आम जनता की जनहित की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। यदि कोई अन्य मान्यता प्राप्त क्षेत्रिय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) खरसिया क्षेत्र की जनता की जनहित की समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास आंदोलन करती है तो उसे प्रताड़ित करने के लिऐ खरसिया पुलिस का दुरपयोग कर फर्जी एफआईआर बनाकर गुंडा बदमास का नाम दे कर हम को डराने धमकाने रोकने के लिऐ जेल भेज भेजने का काम कांग्रेस भाजपा के द्वारा किया जाता है। दोनो कांग्रेस भाजपा जैसे राजनीतिक खरसिया विधानसभा क्षेत्र की जनता की जनहित की मांगों को लेकर केवल फोन करने एवं पत्र लिखने मीडिया में बने रहने तक ही सीमित रहती है यदि खरसिया क्षेत्र के जनता की जनहित की असली लड़ाई अगर कोई लड़ने वाली पार्टी है तो वह सिर्फ और सिर्फ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) पार्टी है जिस पर खरसिया क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है जोगी कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हल चलता किसान छाप पर जनता को भरोषा हो चुका है।इस बार 2023 के होने वाले चुनाव में खरसिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस भाजपा दोनों का सफाया होना तय है इसलिये जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) खरसिया विधानसभा क्षेत्र की जनता बिलासपुर रेल प्रबंधन का आभार व्यक्त करती है कि रेल्वे द्वारा जोगी कांग्रेस की उनके महत्वपूर्ण 17 मांगो में से तीन मांग को अभी पूर्ण रेल विभाग द्वारा कर दिया गया है और बाकी शेष बचे 14 मांगो पर जल्द पूर्ण करने का मुख्य रेल प्रबंधक के भरोषा जताते हुऐ ध्यनवाद कहा है