जोगी कांग्रेस ने खरसिया की रेल समस्याओं को लेकर सांसद गोमती साय को सौंपा ज्ञापन
रेल समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो 15 जून से खरसिया में रेल रोको जोगी कांग्रेस
रायगढ़ : रेल रोको आंदोलन में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी जोगी कांग्रेस के विधायक दल के नेता लोरमी के विधायक श्री धर्मजीत सिंह जी बलौदा बाजार के विधायक श्री प्रमोद शर्मा जी कोटा की विधायक श्रीमती रेणु जोगी जी समेत कई जोगी कांग्रेस के बड़े नेता खरसिया रेल रोको आंदोलन में शामिल होंगे
यहां देखें video
खरसिया रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान सांसद गोमती साय ने बताया की खरसिया की वर्षो पुरानी ओवरब्रिज की मांग के विषय मे केंद्रीय मंत्री सहित रेलवे के अधिकारियों से बात हुई थी और तथ्यों को सामने रखते हुए कहाँ केंद्र सरकार ने अपने हिस्से का पैसा जारी कर दिया और खरसिया में बनने वाले ओवरब्रिज को पास भी कर दिया गया है परन्तु कांग्रेस की सरकार ना तो जमीन मुहैया करवा रही ना ही अपने हिस्से का आधा पैसा दे रही, जिससे ओवरब्रिज के काम में देरी हो रही है।
वही आज सांसद गोमती साय को जोगी कांग्रेस के नेता काले झंडे दिखाने वाले थे, किन्तु उनको आश्वाशन मिलने के बाद उन्होंने अपने कार्यक्रम को स्थगित कर, सांसद को खरसिया रेलवे से सबंधित ज्ञापन सौंपकर, जल्द निराकरण करने की मांग की है, निराकरण न होने की स्थिति में आगे उग्र आन्दोलन करने की बात कही है.