कोंडागांव : कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के सुरडोंगर स्थित विद्युत विभाग कार्यालय के समीप सड़क के किनारे मंगलवार सुबह कटीली झाड़ियों में अज्ञात नवजात शिशु देखा गया, जिसके बाद बच्चे की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोगों ने बच्चे को सुरक्षित निकाला और पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं केशकाल थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने फौरन मौके पर पहुंच नवजात शिशु को केशकाल अस्पताल पहुंचाया, खुशी की बात यह है कि बच्चा सकुशल है, लेकिन झाड़ियों में पड़े रहने के कारण उसे चींटियों ने काटा है, जिससे उसके शरीर पर कुछ घाव हैं।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि, डॉक्टर का कहना था कि बच्चा पूरी तरह से ठीक होने के साथ ही सकुशल है, पुलिस टीम बच्चे के परिजनों की पतासाजी करने में जुट गई है।