जयप्रकाश ठाकुर
दन्तेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले में आर्सेलरमित्तल निप्पों स्टील इंडिया लिमिटेड और जिला प्रशासन के तत्वाधान में बाल ज्योति कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मोखपाल, बड़े गुडरा, भूसारास, कोरीरास, सूरनार तेलम प्राथमिक उच्च कक्षाओं के बच्चों का नेत्र परीक्षण करवाया गया इस दौरान डॉ डीके पारस्कर ने कुल 235 स्कूल बच्चों की आंखों की जांच की।
साथ ही बच्चों को दवाइयां एवं चश्मा एएमएनएस की ओर से उपलब्ध करवाया जायेगा। इस दौरान संकुल समन्वयक की टीम ने बच्चों को लाने का काम करो नेत्र परीक्षण में सहभागिता निभाई। इस दौरान कटेकल्याण बीईओ कृष्ण कुमार साहू, एबीईओ आर एम रावटे, बीआरसी प्रमोद कर्मा, मोती राम नाग अजय भदौरिया, उमेश कुंजाम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।