16अप्रैल 2020 को शहर में भारी उत्साह पूर्वक श्री हनुमान जी की जयंती मनाई गई
जगह जगह पर श्रद्धालु जन भंडारा का आयोजन करते दिखे
कही भी किसी प्रकार की विवाद नहीं हुई सभी धर्म के लोग भी एक दूसरे को बधाई देते रहे
वही कवर्धा से लगा कलेक्ट्रेट के बाजू मजगांव रोड सैगोना में भी भारी धूमधाम से पहली बार श्री हनुमान जयंती मनाई गई , सबसे पहले वहा पर सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तत्पश्चात पुजारी पंचमुखी मंदिर श्री मन्नू तिवारी जी के द्वारा हवन पूजन करवाकर प्रसाद भंडारा का आयोजन प्रारंभ करवाया गया जो कि रात्रि करीब 8बजे तक चला
ग्राम के मुखिया सरपंच प्रतिनिधि श्री हेमंत पटेल एवं नगरपालिका पार्षद श्री भक्कू यादव का विशेष योगदान रहा भंडारा कार्यक्रम में श्री विजय शर्मा ,श्री कैलाश चंद्रवंसी ने भी कार्यक्रम में आकर प्रसाद ग्रहण किए
पूरे ग्राम एवं मोहल्ले से आए वृद्ध जन एवं छोटे छोटे बालको ने भी बड़ी खुशी के साथ कार्यक्रम में सहभागी बने कार्यक्रम देर रात्रि करीब 8बजे तक चला
कार्यक्रम का संचालन वाट्सअप के माध्यम से संपन्न हुआ था तो अंत में ग्रुप एडमिन श्री अभिताब नामदेव ने सफल जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाने में सहयोग के लिए सभी का आभार मानते हुए सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगी का धन्यवाद किए और आगे बताया कि समिति के सदस्यो द्वारा जल्दी ही मंदिर के पास प्याऊ खोलने का प्लान बनाया जा रहा है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा पानी मिल सकेगा
वही इनलोगो का विशेष सहयोग रहाविशेष सहयोगी रहे
डेविड खत्री दीपक सिंहा पवन साहू सूर्या झरिया सुनील आनंद पिपरिया
नीलेश गुप्ता गौतम चंद खत्री ऋतिक भठिया रामकुमार पटेल चिंता राम धुर्वे हीरालाल साहू हरी पटेल सुखी राम चंद्रवंशी सोनू पाली सत्ते लाल गुरुजी सिवा साहू विष्णु श्रीवास रामकिशुन पटेल बालासिह राजपूत संतोष झरिया
जन दर्शन में लोगो की समस्याओ का किया गया "त्वरित निराकरण"
पुलिस कप्तान द्वारा किया गया कोटवारो के सम्मान
बच्चो को शिक्षा से जोडने का अभिनव पहल "बचपन बचाओ बच्चे पढाओ "
कबीरधाम : श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री डॉ0 लाल उमेंद सिंह द्वारा पण्डरिया अनुविभाग अंतर्गत थाना पण्डरिया पहुचकर ग्रामीणो को अपने समस्याओ के निराकण के लिए जिला मुख्यालय न जाना पडे ग्रामीणो का अपने आस-पास सरल व सुलभ सुविधा मिले, पुलिस से जनता का मधुर संबंध बनाने पण्डरिया थाना परिसर पहुचकर "जन दर्शन" लगाकर ग्रामीणो की समस्याओ को सुनकर मौके पर ही त्वरित निराकरण करने पुलिस अनुविभागीय पण्डरिया श्री नरेन्द्र वेंताल थाना प्रभारी पण्डरिया निरीक्षक मुकेश यादव,थाना पाण्डातराई निरीक्षक सुशील मलिक ,थाना प्रभारी कुकदुर निरी0 मुकेश सोम, थाना प्रभारी कुण्डा निरी0 बी0पी0 तिवारी, चौकी प्रभारी दामापुर सउनि0 रघुवंश पाटिल को ग्रामीणो को स्थानीय स्तर पर ही सरल सुलभ सुविधा उपलब्ध कराके त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया गया
यहां देखें विडियो-
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/WPw5tZmUrVM" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>
साथ ही पुलिस के अभिन्न अंग ग्राम कोटवारो का सम्मान समारोह आयोजित कर ग्राम कोटवारो का श्रीफल भेंट कर प्रत्येक ग्राम कोटवार को सम्मान देने उन्हे उनके नाम व उनके ग्राम का नाम सहित नेम प्लेट व स्टेशनरी भेंट कर सम्मानित किया गया तथा ऐसे बच्चे जो शिक्षा से वंचित है उन्हे शिक्षा से जोडने "बचपन बचाओ बच्चे पढाओ" अभियान की शुरूआत कर उपस्थित 26 बच्चो को स्कूल ड्रेस, स्कूल बेग,कापी,पुस्तक,पेंशिल,ड्राइंग बुक, कंपास व अन्य शिक्षण सामाग्री भेंट कर स्कूल चले हम की दिशा में बच्चो को स्कूल जाने अच्छी शिक्षा प्राप्त करने प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जिला कबीरधाम चाईल्ड लाईन प्रभारी स्थानीय पत्रकार ,गणमान्य नागरिको की उपस्थित रही। पुलिस के द्वारा जिले में चलाये जा रहे इस अभिनव पहल का स्वागत किया गया।
कबीर धाम जिला ब्यूरों
कबीर धाम जिले में सांप्रदायिक तनाव असामाजिक तत्वों ने लगातार माहौल खराब किया
कबीर धाम : छत्तीसगढ़ के कबीर धाम जिले में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ा हुआ है क्योंकि सोमवार को एक संप्रदाय विशेष के द्वारा झंडा तोरण लगाने के नाम पर लगाए गए हरे झंडे को लेकर दो सम्प्रदाय के बीच हिंसक झड़पें हुईं। और इस हिंसक को भड़काने में एक राजनैतिक दल के नेताओ ने अहम् भूमिका निभाया है |
जबकि इस तनावपूर्ण माहौल को सौहार्द्र पूर्ण तरीके से निपटाया जा सकता था, इस में जिला प्रशासन और पुलिस की भूमिका भी निराशाजनक रही है जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हुए है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धारा 144 और कर्फ़ू लगने के बाद भी छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य शहरो से भी आतातायी कबीरधाम कैसे पहुंचे गए ये चौकाने वाली बात है |
एक वर्ग विशेष के घरों और वाहनों को तोड़ा फोड़ा गया धार्मिक नारे लगाए गए जबकि ये घटना इतनी बड़ी नहीं थी जिसे सांप्रदायिक और राजनैतिक रूप दिया गया ये सर्व विदित है की कबीर धाम राजनैतिक रूप से अति संवेदन शील माना जाता है यहाँ दो बड़े दिग्गज नेताओ की प्रतिष्ठा जुडी हुई है |
रविवार के दिन कुछ उत्त्साही युवकों के द्वारा झण्डे लगाने के नाम पर इसे सांप्रदायिक रूप दिया गया जबकि जिला प्रशासन और पुलिस चाहती तो मामला तत्काल शान्त किया जा सकता था लेकिन ऐसा प्रयास नहीं किया गया अब इस घटना से आस पास का माहौल भी बिगड़ रहा है और इसे बिगड़ने दे रहे है एक दल विशेष के नेता और असामाजिक तत्व वही जिला प्रशासन और पुलिस की ख़ामोशी कई संदेहो को जन्म दे रही है ?
एक व्यापारी ने हमारे प्रतिनिधि को बताया, “दोनों समूहों के असामाजिक तत्वों ने लगातार माहौल खराब किया जिससे स्थिति विस्फोटक हो गई।”
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन कलेक्टर का कहना है कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज एकत्र करने और बदमाशों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है।
प्रभात महंती
जिला सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद का वार्षिक आमसभा आयोजित
महासमुंद : संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने आज शुक्रवार को सहकारी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने सहकारी समितियों से जुड़कर सक्षम बनने आव्हान किया।
आज शुक्रवार को स्टेशन रोड में जिला सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद का वार्षिक आमसभा हुआ। जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में छग राज्य सहकारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र भाटिया, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, रिटायर्ड वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक एसआर बंजारे, संस्था के अध्यक्ष गुरूवंश सिंग चावला, जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष खिलावन साहू मौजूद थे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि रोजगार मिले और सक्षम बन सके इसके लिए सहकारी समितियां अच्छा माध्यम है।
इसके बल पर हम अंतिम छोर के व्यक्ति को भी लाभ पहुंचा सकते हैं। जब हम अपनी शक्ति को सामूहिक रूप से एक दिशा में लगाते है तो हमें इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलते है। उन्होंने पापड़ बनाने वाली एक महिलाओं के समूह का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले नाममात्र की महिलाएं पापड़ बनाने के काम में जुटी। बाद इसके धीरे-धीरे उनका करोड़ों में टर्नओवर पहुंच गया है। उन्होंने इससे प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भर के साथ ही सक्षम बनने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आगे बढ़ाने में हरसंभव मदद करेगी। कार्यक्रम को छग राज्य सहकारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र भाटिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सहकारी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मत्स्य संघ से मंगलू ढीमर, रेलवे माल धक्का हमाल संघ के दीनदयाल टंडन, बेलसोंडा सहकारी समिति के गंगाप्रसाद ढीमर, दिनेश बंजारे, खल्लारी सोसाइटी अध्यक्ष विजय बंजारे, सरोज राजपुत, श्रीमती ममता बग्गा, प्रेमशीला बघेल, श्रीमती उषा पाल, दशोदा जगत, सुनीता शर्मा, प्रभा ठाकुर, इंद्रा बया, रम्भा जगत, ममता शर्मा, दुर्गा बेनकर, महेश्वरी गिरी, भुनेश्वरी साहू, अनिता प्रजापति, शोभा साहू, संतोषी सोनी, कंचन निषाद, रमा महानंद, निशा नायक, राजबती साहू, विशाखा ध्रुव, सरोज राजपुत आदि का साल-श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश बंजारे ने तथा आभार प्रदर्शन गुरूवंश सिंह चावला ने किया।
GCN
कबीरधाम कवर्धा : कबीरधाम कवर्धा में आज से करीब 11 वर्ष पूर्व जिले में 2 पत्रकारों का संघठन का पंजीयन करवाया गया था | जिला प्रेस क्लब के नियमानुसार कार्य को देखते हुए शासन ने उनके अध्यक्ष प्रकाश वर्मा के कुशल नेतृत्व में क्लब के लिए जमीन का आबंटन तत्कलीन मुख्यमंत्री माननीय रमन सिंह के कार्यकाल में हुआ और उस भवन के लिए भी राशि दी गयी |
वही दूसरी ओर कवर्धा पत्रकार संघ को सरकारी भवन के साथ अन्य दान दाताओं ने कुर्सी टेबिल कम्प्यूटर इत्यादि कई समान भी भेंट में कई लोगो ने दिया
दोनो क्लब अपने अपने ढंग से संचालन करते रहे थे
इसी बीच कुछ अनियमितता के चलते नगर पालिका के अधिकारी ने जांच में सही पाने पर विगत वर्ष कवर्धा प्रेस क्लब को दिया मकान को खाली करवा दिया गया दान के मिले सामनो का क्या हुआ यह लोगो के बीच कानाफूसी होती है, उसके बाद इसी बीच विगत वर्ष पुनः माननीय मंत्री विधायक मोहम्मद अकबर ने पुनः प्रकाश वर्मा के अध्यक्षता में जिला प्रेस क्लब भवन को 2 मंजिला बनाकर दे दिया,हलाकि इस बीच कवर्धा प्रेस क्लब के सदस्यों ने अलग भवन अलग जगह की पुरजोर मांग कि जो कि असम्भव होने की बात मंत्री जी ने कही थी, इस बीच नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा ने पहल करते हुए जिले के समस्त पत्रकारों को एक साथ रायपुर ले जा कर समस्त पत्रकारों को आवास के लिए ज़मीन देने की प्रक्रिया बताते हुए मोहमद अकबर जी ने सहमति जताई और कानूनी प्रक्रिया बताई जिसके बाद जिला प्रेस क्लब ने चाही गयी जानकारी को तैयार करने में जुट गई इस बीच कुछ विध्वंस कारी पत्रकार के द्वारा बिना प्रकाश वर्मा जी के जानकारी के कुछ लोगो का नाम को मंत्री के पास भेजने की बात सूत्रों के माध्यम से पता चली,जबकि प्रकाश वर्मा ने जिले के समस्त पत्रकारों के लिए आवास हेतु जमीन की मांग के लिए विगत 11 साल से मांग पर निरन्तर कार्यवाही करते रहे है और उसी काम मे जुटे रहे हैं पर एक नए उपजे कुछ लोगो का संघ बनाकर सूची बना ली और मंत्री को दी जाने की सूचना प्रकाश वर्मा तक पहुची और जिले के वेबसाइट व नए व आहर्ता प्राप्त पत्रकारों तक का नाम उस सूची में नही भेज कर भोले भाले पत्रकारों को आपका भी नाम है बोलकर धोखा देने का काम होने की सूचना मिली है और उनके द्वारा अनर्गल बाते वाट्सअप पर कहि गयी है जबकि स्वार्थियों का काम निकलते ही इनका एंट्री तक बंद करके एक कुंठित मानसिकता का कब्जा होने की तैयारी हो चुकी है,!
जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष के कार्यकाल को पूरा होने की स्थिती निर्मित होने पर जिला प्रेस क्लब में 10 सितम्बर 2021 को मीटिंग रखे जाने की सूचना प्रेस क्लब भवन में चस्पा की गई
मीटिंग 13 सितम्बर को हुई जिसमें सक्रिय जिला प्रेस क्लब के सदस्यों की उपस्थिति हुई ,तब नियमानुसार चुनाव की चर्चा में पुनः प्रकाश वर्मा को अध्यक्ष चुन लिया गया
साथ ही पूर्व में निर्वचित एक्टिव सदस्यों को पुनः उनके पद पर एकमत से चुन लिया गया
उसके बाद अन्य जिले के पत्रकार साथियो को जोड़ने की सूचना का प्रचार प्रसार किया गया इस कड़ी में 2 दिन में करीब 25 लोगो का आवेदन भी प्राप्त कर लिया गया है, जमीन मिलने की प्रक्रिया में जिला प्रेस क्लब किसी के साथ भेदभाव नही किये है हमारा उद्देश्य है हरेक पत्रकारों को प्रथमिकता से दिलवाना बाऊजुद कुछ निजी स्वार्थ पालें बैठे लोग आज 17 सितम्बर को कुछ पत्रकार साथी की उपस्थिति व कुछ बिना उपस्थित साथियो का नाम जोड़कर माननीय कलेक्टर को शिकायत किया जाने की सूचना मिली है ,एक पत्रकार साथी जो कोई अखबार नही चलाता उसका नाम को दूसरे के अखबार के साथ भी जोड़कर झूटी शिकायत की सूचना प्राप्त हो रही है!
अंत मे यह बात समझ नही आ रही है , कुछ लोग पत्रकारों का विरोध करते अपना स्वार्थ के लिए जिले के जितने वेबपोर्टल व यू टयूब पर खबर प्रकाशन करते है उनके नाम को हटाने की गुहार कर चुके है !
अगर आप सच्चे पत्रकार है तो इनकी मानसिकता को समझो और इनके जैसे कुछ स्वार्थी पत्रकार से बचो
क्योंकि आज जिला प्रेस क्लब प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में खड़ा है
जिसपर अब अन्य संगठन चलाने वाली की मंशा लूटने की है जो कभी सफल नही हो पाएगा |
कवर्धा: वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर के विशेष प्रयासो ंसे उनके कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के सात गांवों के लगभग 750 किसानों के 250 हेक्टेयर खेतों में खरीफ सिंचाई के लिए खेतों तक पानी जाने का ठोस साधन मिल जाएगा। मंत्री अकबर ने क्षेत्र के किसानों की मांगों को विशेष ध्यान में रखते हुए भोरमदेव सकरी फीडर योजना का नहर से गाद सफाई और बैंक सुधार कार्य के लिए 19 लाख 22 हजार रुपए की मनरेगा के तहत प्रशासकीय स्वीकृति दिलाई है। मंत्री अकबर ने आज भोरमदेव सकरी फीडर योजना का नहर से गाद सफाई और बैंक सुधार कार्य को निरीक्षण किया। किसानों की मांग पुरी होने पर क्षेत्र के सौकड़ों किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए आज मंत्री अकबर के प्रति आभार व्यक्त किया। मंत्री अकबर ने मनरेगा के तहत स्वीकृत रोजगार मूलक कार्य की प्रगति को देखकर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अब किसानों को खरीफ फसलों के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा। मंत्री अकबर के साथ नीलकंठ चंद्रवंशी, कलीम खान, कन्हैया अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नहर सुधार कार्य का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरार मंत्री अकबर को किसानों ने बताया कि यहां कार्य ग्राम चौरा से खिरसाली तक नहर सुधार कार्य करने के लिए चिन्हांकित किया गया है। कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजना में स्वीकृत है जिसमें 13 लाख 10 हजार रुपए मजदूरी पर एवं 6 लाख 12 हजार रुपए सामग्री पर व्यय होना प्रस्तावित है। तीन किलोमीटर 6 सौ मीटर के क्षेत्र में होने वाले इस कार्य में अट्ठारह सौ मीटर पक्की लाइनिंग कार्य है, जिसमे गाद की सफाई का कार्य होना है और अट्ठारह सौ मीटर में कच्चा लाइनिंग कार्य करते हुए छपरी डायवर्सन के पास सुधार कार्य किया जाना है। मौके पर उपस्थित जलसंधान विभाग के अधिकारी श्री दिनेश भगोरिया ने बताया की माह मई के अंतिम सप्ताह से यह कार्य प्रारंभ किया गया है जो अभी प्रगतिरत है। चार सप्ताह से चल रहे इस कार्य मे अब तक 934 मानव दिवस रोजगार का सृजन करते हुए 1 लाख 18 हजार रुपए मजदूरी राशि ग्रामीणों को दिया गया है।
10वर्षों से सिचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा था, किसानों की पुरानी मांग थी.......
सिंचाई के साधनों में वृद्धि करने के उद्देश्य से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से हो रहे भोरमदेव सकरी फीडर योजना का नहर गाद सफाई और बैंक सुधार कार्य से ग्राम छपरी एवं उसके आसपास के छः से सात गांव के किसानों को रोजगार के लाभ मिलने लगा है। कबीरधाम जिले के विकासखंड बोड़ला के ग्राम छपरी, खिरसाली, बद्दो, लाटा, भागूटोला एवं रघ्घुपारा के ग्रामीणों की पुरानी मांग रही है कि उनके क्षेत्र में नहर से कृषि कार्य के लिए पानी की उपलब्धता हो, लेकिन पूर्व से निर्मित 1800 मीटर नहर में गाद भर जाने से तथा नहर की लंबाई उतनी नहीं होने के कारण ग्रामीणों की यह मांग कई वर्षों से अधूरी रही है जो अब महात्मा गांधी नरेगा योजना से पूरा हो रहा है। ज़िले के कृषको को सुविधा सम्पन बनाना और खेती किसानी कार्य में सबसे बड़ी बाधा सिंचाई की कमी को दूर करने नए संरचनाओं का निर्माण कर साधनों में वृद्धि करना शासन का लक्ष्य है, ताकि कृषि आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बनी रहे।
ग्रामीणों की मांग के साथ कवर्धा विधायक व मंत्री अकबर के अनुशंसा पर कार्य को मिली मंजूरी
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष कवर्धा विधायक एवं मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मोहम्मद अकबर जी ग्राम छपरी में ग्रामीणों से जनसंपर्क कर रहे थे इसी दौरान ग्रामीणों ने मंत्री श्री अकबर को कृषि कार्य के लिए पानी की उपलब्धता के लिए नहर का सुधार कार्य कराते हुए नहर का विस्तार करने की मांग की। यह भी अवगत कराया गया था कि विगत 10 वर्षों से नहर प्रणाली के माध्यम से कमांड क्षेत्र में आने वाले किसानों को सिंचाई का लाभ नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्र की समस्या को देखते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर ने इस कार्य को कराने के लिए जिला प्रशासन से अनुशंसा की गई। ग्रामीणों की मांग पर यह कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत स्वीकृत किया गया तथा इस कार्य के लिए जल संसाधन विभाग संभाग कवर्धा को निर्माण एजेंसी बनाया गया।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा से साभार
- वनांचल के लोगों को कलेक्टर ने टीके लगवाने के लिए किया प्रेरित
- बैगा जनजातियों ने समझा टीके का महत्व
कवर्धा, 26 जून 2021 जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिले के सुदूर वनांचल गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी बैगा जनजाति के बीच पहुंचकर वहां के लोगों से स्वास्थ्य एवं अन्य समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही साथ उन्होंने बैगा समुदाय के लोगों में कोविड टीकाकरण के प्रति फैले भ्रम को जाना और उन्हें सही जानकारी देकर लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित भी किया। इस दौरान कलेक्टर की उपस्थिति में ही टीकाकरण कार्य शुरू हुआ और बैगा समुदाय के लोगों को टीके लगाए गए।
इस दौरान हाल ही में बीमारी से गुजरे बैगा परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जाना एवं विशेष योजनाओं का त्वरित लाभ उन्हें देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। उन्होंने गांव में टीकाकरण को लेकर हो रहे विरोध को समाप्त करवाया और लोगों को टीके के महत्व को समझाते हुए उन्हें टीके जरूर लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पंडरिया सीएमएचओ डॉ शैलेन्द्र कुमार मण्डल, बीएमओ डॉ राज, एसडीएम प्रकाश टंडन , जनपद सीईओ समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
बैगाओं ने लगवाये टीके- ग्राम कंदावानी, कुकदूर आदि वनांचल क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण के लिए कट्टर विरोध हो रहा था। जिसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा स्वयं फील्ड पर बैगाओं के बीच पहुँच गए। उन्होंने बैगाओं की बातों को धैर्य पूर्वक सुना और सहजता से उन्हें टीकाकरण के फायदों के बारे में समझाया। इसके बाद तीन बैगाओं ने उनके सामने ही टीका लगवाया। साथ ही उन लोगों का उदाहरण देकर अन्य लोगों को कोविड टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर टीका लगाने का कार्य जारी है।
अस्पताल का किया निरीक्षण- सुदूर ग्राम कुकदूर में अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। क्षेत्र के नवनिर्मित अस्पताल का भी निरीक्षण भी कलेक्टर ने किया तथा शेष बचे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही साथ अस्पताल निर्माण के ठेकेदार एवं जिम्मेदारों को जल्द अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ कोविड महामारी समेत अन्य बीमारियों और मौसमी बीमारियों के प्रति जन जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। स्वाथ्य विभाग के मैदानी अमलों के सहयोग के लिए पियर एजुकेटर की तर्ज पर गांव-गांव में एक्टिव लोगों की टीम तैयार करने को कहा। यह टीम ग्रामीण जनों के स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान करेगी।
GCN
कबीरधाम : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा , अति o पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री ऋचा मिश्रा , उप पुलिस अधीक्षक ( मुख्या . ) महोदय श्री पी.आर. कुजूर , उप पुलिस अधीक्षक ( अजाक ) महोदय श्री बी. आर. मण्डावी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के नेतृत्व में महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए त्वरित टीम गठित कर आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लाया गया ।
मामला इस प्रकार है कि दिनांक - 09.06.2021 को प्रार्थिया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि एक अज्ञात व्यक्ति सोशल मिडिया इंस्टागाम पर उसकी एवं उसकी सहेली की फोटो अपलोड कर उनके संबंध में अश्लील एवं अभद्र आपत्तिजनक गंदी गंदी बाते कमेन्ट कर रहा है। तथा फोटो एवं कमेन्ट डिलिट करने के एवज में पैसे का मांग कर रहा है। कि रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध कमांक- 370/2021 धारा 509 भा.द.वि. एवं 67 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण महिला संबंधी सायबर अपराध गंभीर प्रकृति का होने एवं आरोपी अज्ञात होने से थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक मुकेश सोम द्वारा स्वयं आरोपी की तत्काल पतासाजी हेतु सायबर सेल जिला कबीरधाम की सहायता से आरोपी की पतासाजी की गई आरोपी का लोकेशन गुजरात में होने से आरोपी पतासाजी हेतु टीम गठित कर गुजरात रवाना किया गया , गुजरात पुलिस की सहायता से आरोपी दिलीप दाबी पिता जसुभाई दाबी उम्र 19 साल निवासी मुडेल थाना कटलाल जिला खेड़ा गुजरात की पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल को जप्त किया गया, तथा आरोपी को जिला आनंद तहसील उमरेड न्यायालय में पेश कर आरोपी का ट्रांजिट रिमाण्ड लिया गया , आरोपी को सुरक्षार्थ कवर्धा लाकर न्यायालय पेश में किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिये है
GCN
ड्यूटी पर तैनात जवानों को दिया गया आवश्यक निर्देश।
परिजनों से रुष्ट नाबालिग बालिका जो बिना बताए घर छोड़कर निकल गई थी को सहानुभूति पूर्वक समझाइश देकर पुनः उसके घर छोड़ा गया।
कबीरधाम : कबीरधाम जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने लगातार कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जिला पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना तथा चौकी प्रभारियों को समय-समय पर अपराधों पर अंकुश लगाकर अपराधियों पर सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही करने कहा गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक-01-02/06/2021को रात्रि गस्त पॉइंट चेकिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा के द्वारा शहर के विभिन्न पॉइंट पर तैनात जवानों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा गया कि रात्रि के समय शहर से होकर गुजरने वाले सभी लोगों से उनके आने का स्थान तथा जिस स्थान पर जा रहे हैं उसकी जानकारी लें, ड्यूटी चार्ट के अनुसार पॉइंट के अंदर आने वाले प्रत्येक गली मोहल्ले में जाकर बारीकी से चेक करते रहे तथा जो भी व्यक्ति चेकिंग के दरमियान मिलते हैं उन्हें रोके, टोके, यदि उचित कारण बताते हैं तो जाने देवें अन्यथा कंट्रोल रूम को पॉइंट देकर पेट्रोलियम को बुलाकर उचित कार्यवाही करने थाने पर भेजें।
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन के माध्यम से किसी मादक पदार्थ आदि का परिवहन करने का संदेह हो तो बारीकी से चेक करने कहा गया साथ ही स्वयं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा के द्वारा विभिन्न संदिग्ध वाहनों एवं शहर से होकर देर रात्रि में गुजरने वाले कुछ असामाजिक तत्वों को सुनसान गलियों में घूमते हुए पकड़ा गया जिन्हें देर रात्रि में घूमने का कारण पूछने पर आवश्यक कारण ना बताने तथा भागने का प्रयास करने लगे जिस पर उन्हें रोक कर उनके परिजनों का मोबाइल नंबर लेकर उनके परिजनों को अवगत कराया गया तथा दोबारा रात्रि में बेवजह घूमते मिलने पर सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही करने कहा गया। देर रात्रि में रायपुर बाईपास रोड से बिलासपुर रोड की ओर एक नाबालिग बालिका पैदल जाते हुए दिखी जिससे पूछताछ करने पर वह अपने परिजनों से रुष्ट होकर घर छोड़ कर जाना बताई जिसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा सहानुभूति पूर्वक अपनी गाड़ी में बैठा कर समझाइश देते हुए उसका पता पूछ कर उसके घर तक छोड़ा गया साथ ही नाबालिक बालिका के परिजनों को भी आवश्यक समझाइश दी गई। जिस पर परिजनों के द्वारा बालिका के बिना बताए घर से कहीं चले जाने से अत्यंत परेशान होना बताए एवं बालिका को सकुशल घर तक लाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं कबीरधाम पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
GCN
कवर्धा:- पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई से किसानों को खरीफ फसल वर्ष 2020 की प्रथम किस्त दिए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए शहर महिला कांग्रेस कमेटी जिला कबीरधाम अध्यक्ष रानू मनोज दुबे ने कहा कि कोरोना संक्रमण इस भयंकर त्रासदी किसानों को मिलने वाले बोनस किसानों के लिए वरदान साबित होगा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सही समय पर लाखों कृषकों को उनके हक की जमा पूंजी को संकट के समय सहायता बनाकर देने का जो निर्णय लेकर किसानों को जरूरत के समय सहायता प्रदान की है.
रानू मनोज दुबे ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से किसानों के साथ संकट मोचन बनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर भैया हमेशा खड़े नजर आते हैं सरकार बनते ही पहली फैसला किसानों का कर्ज माफ उसके बाद किसानों को प्रति क्वीटल 2500 धान की कीमत जैसे अहम फैसले लेकर यह दिया. भूपेश सरकार किसान हितैषी सरकार है हालांकि इन फैसलों में अड़ंगा डालते हुए केंद्र सरकार ने बार बार कोशिश की किसानों को धान की कीमत ₹2500 प्रति क्विटल ना मिल सके ,लेकिन भूपेश सरकार ने यह ठान लिया था कि किसानों 2500 प्रति क्विंटल की राशि जरूर देंगे इसी वजह से राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत करते हुए समर्थन मूल्य से ऊपर राशि देने का फैसला किया एवं 21 मई 2021 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर किसानों को राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी.
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार
रूर्बन योजना से गांवों में मिलेगी शहरों वाली सुविधाएं -वन मंत्री अकबर
कवर्धा : वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा प्रवास के दौरान बिरकोना क्लस्टर के 10 गांवों में रूर्बन योजना मद से 4 करोड़ 21 लाख रूपए की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। रूर्बन योजना के तहत गांवों में शहरों जैसी बिजली, पानी, सड़क, हेल्थ क्लीनिक आदि की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के तहत स्किल डवलपमेंट के खास इंतजाम किए जाएंगे, गांवों को क्लस्टर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने रूर्बन योजना मद से बिरकोना क्लस्टर के ग्राम मानिकचौरी में 43.55 लाख रूपए से माध्यमिक शाला भवन एवं अन्य निर्माण कार्य, ग्राम जिन्दा में 38.39 लाख रूपए से तालाब स्थल एवं अन्य निर्माण कार्य, ग्राम धरमपुरा में 33.90 लाख रूपए से माध्यमिक शाला भवन एवं अन्य निर्माण कार्य, ग्राम बिरकोना में 82.25 लाख रूपए से हाईस्कूल भवन एवं अन्य निर्माण कार्य, ग्राम सोनपुरी रानी में 37.20 लाख रूपए से हाईस्कूल भवन एवं अन्य निर्माण कार्य, ग्राम जुनवानी में 23.60 लाख रूपए से माध्यमिक शाला भवन एवं अन्य निर्माण कार्य, ग्राम छिरहा में 44.84 लाख रूपए से हाईस्कूल भवन एवं अन्य निर्माण कार्य, ग्राम दुल्लापुर में 55.78 लाख रूपए से माध्यमिक शाला भवन मगरदा दुल्लापुर एवं सीसी नाली एवं अन्य निर्माण कार्य, ग्रमा पालीगुड़ा में 29.27 लाख रूपए से माध्यमिक शाला भवन एवं अन्य निर्माण कार्य और ग्राम घुघरीकला में 32.21 लाख रूपए से माध्यमिक शाला भवन एवं अन्य निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात दी है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के. जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा होरी राम साहू, बोड़ला नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू, श्रीमती गंगोत्री योगी, जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चन्द्रवंशी, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री मुकुंद माधव कश्यप, श्री कलीम खान, श्री अशोक सिंह, श्री आकाश केशरवानी, विकाश केसरी, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य सहित संबधित ग्राम के पंच, सरपंच और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कबीर धाम : प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर शनिवार को एक दिवसीय प्रवास के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों शामिल में हुए। मंत्री श्री अकबर वार्ड 9 में आयोजित संत गुरू रविदास जयंती समारोह में शामिल हुए और संत रविदास मंदिर के बाजू में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकर्पण किए। तत्पश्चात मंत्री श्री अकबर ने संत रविदास के तैल्यचित्र का पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की लिए कामना की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नन्ही-मुन्ही बालिकाओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर मंत्री श्री अकबर का स्वागत किया। समाज के वरिष्ठ, युवा और महिलाओं ने मंत्री का भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री अकबर ने जयंती के अवसर पर समाज के युवा, वरिष्ठ, महिलाओं और बच्चों को संत रविदास जी की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा है कि अहिरवार समाज के लोग बहुत ही सहज और सरल होते है। अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह समाज विकास के मुख्यधारा से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समाज के शिक्षित युवाओं और युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न विभागों में योजनाएं संचालित हो रही है। कौशल विकास से जोड़कर युवाओं को स्वालंबन बनाने की दिशा में भी विशेष प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा है कि समाज के जन आकांक्षाओं को महसूस करते हुए हमने समाज के मांग से पहले ही समाज के लिए दस लाख रूपए समुदायिक भवन की स्वीकृति देकर भवन का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। यह भवन अब समाज के विभिन्न समारोह के लिए काम में आएगा। इससे समाज के लोगों को सुविधाएं भी मिलेगी। मंत्री श्री अकबर ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि राज्य निर्माण के बाद प्रदेश के पहली सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल का नाम बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर रखकर समाज के गौरव बढ़ाया है। उन्होंने सामुदायिक भवन को मुख्यमार्ग से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण के लिए भी सैद्धांतिक सहमति देते हुए समाजसेवी श्री कन्हैया अग्रवाल का विशेषा जिम्मेदारी दी है।
कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा ने भी संबोधित किया और भवन परिसर में अध्यक्ष निधि मद से वॉटर कुलर देने की घोषणा की। कार्यक्रम को अहिरवार समाज के प्रांताध्यक्ष श्री परसूराम रामेकर, पार्षद श्री संतोष यादव, श्री संजय लांझ, डॉ. बाचकर सहित समाज के वरिष्ठ सदस्यों एवं महिलाओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर श्री कलीम खान, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कन्हैया अग्रवाल, निज सहायक श्री कीर्तन शुक्ला, श्री होरी साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, पार्षद श्री प्रमोद लुनिया, श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री अशोक सिंह, श्री मोहित महेश्वरी, श्री उत्तम गोप, श्री सुनील साहू, एलडरमेन श्री दलजीत पाहुजा, श्री जाकिर चौहान, श्री कौशल कौशिक, श्री विकास केशरी, श्री आकाश केशरवानी, श्री बिलाल खान, श्री लेखा राजपुत, श्री राजेश माखीजानी, श्री प्रशांत परिहार, श्री अजहर खान, श्री तुकेश्वर साहू, जिलाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार बर्वे, डॉ. अल्का बर्वे, श्री तिरिथराम बांधेकर, श्री रामेश्वर पनागर, श्री सौखी अहिरवार, श्री टीआर बांधेकर, श्री महेश रामपुरिक, सदाराम बांधेकर सहित जनप्रतिनिधि, समाज के वरिष्ठ, युवा महिलाएं उपस्थित थे।
TNIS
स्निफर डॉग स्क्वायड की मदद से वन विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम बनाकर सर्च वारंट जारी कर संभावित संदिग्ध अपराधी के घर छापा मारा गया, छापा में वन्यप्राणी अपराध में उपयोग हुई सामग्री प्राप्त हुई
कबीरधाम : कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा परिक्षेत्र के भठेला टोला परिसर में मृत अवस्था में मिली तेंदुआ की मौत बिजली करेंट लगने से हुई है। बिजली करंट लगाने के लिए जीआईतार का उपयोग किया था। वनविभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में पशु चिकित्सक- विशेषज्ञों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई तथा एस.ओ.पी. का पालन करते हुए दाह संस्कार किया गया। आज मंगलवार 16 फरवरी को मुखबिरी तंत्र की सूचना के आधार पर तथा स्निफर डॉग स्क्वायड की मदद से वन विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम बनाकर सर्च वारंट जारी कर संभावित संदिग्ध अपराधी के घर छापा मारा गया। छापा में वन्यप्राणी अपराध में उपयोग हुई सामग्री प्राप्त हुई। संदिग्ध अपराधी से पूछताछ की जा रही है।
वनमण्डलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर ने बताया की सोमवार 15 फरवरी को उप वन मंडल अधिकारी सहसपुर लोहारा के द्वारा वन मंडल अधिकारी कवर्धा को दूरभाष पर सूचना दी गई कि सहसपुर लोहारा परिक्षेत्र के भठेला टोला परिसर के कक्ष क्रमांक 305 में एक तेंदुआ मृतक अवस्था में मिला है। वन मंडल अधिकारी, उप वन मंडल अधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी, संबंधित वन अमला तथा पशु चिकित्सक तत्काल मौका स्थल पर रवाना हुए। मौका पर जाकर देखा कि मादा तेंदुआ, जिसकी उम्र लगभग 2 से 3 वर्ष रही होगी, जी आई तार के करंट की चपेट में आने से मरी है। घटना की सूचना दूरभाष पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को वन मंडल अधिकारी द्वारा दी गई। अचानकमार टाइगर रिजर्व से स्निफर डॉग स्क्वायड को भेजने के लिए दूरभाष पर संपर्क किया गया और लिखित में भी सूचित किया गया। पीओआर-16031/15 अज्ञात अपराधी के नाम से जारी किया गया। सूर्यास्त नजदीक होने के कारण पोस्टमार्टम की कार्यवाही नहीं की गई।
शव की सुरक्षा के समुचित उपाय किए गए। अपराधी की खोज के लिए रात्रि गश्त तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। आज 16 फरवरी को मुखबिरी तंत्र की सूचना के आधार पर और स्निफर डॉग स्क्वायड की मदद से वन विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम बनाकर सर्च वारंट जारी कर संभावित संदिग्ध अपराधी के घर छापा मारा गया। छापा में वन्यप्राणी अपराध में उपयोग हुई सामग्री प्राप्त हुई। संदिग्ध अपराधी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पशु चिकित्सक- विशेषज्ञों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई तथा एस.ओ.पी. का पालन करते हुए दाह संस्कार किया गया। पोस्टमार्टम तथा दाह संस्कार के समय मुख्य वन संरक्षक, दुर्ग वन वृत्त, दुर्ग मौका पर उपलब्ध थे। मृतक वन्य प्राणी मादा तेंदुआ का सैंपल कलेक्शन फॉरेंसिक लैबोरेट्री में पुष्टि के लिए भेजने हेतु किया गया। वन्य प्राणी मादा तेंदुआ के शिकार के संबंध में संदिग्ध अपराधी तथा उनके बताऐ साक्ष्य के आधार पर अन्य अपराधियों से संबंधित पतासाजी वन विभाग की टीम द्वारा की जा रही है। मृतक वन्य प्राणी मादा तेंदुआ जो शेड्यूल 1, वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972, में आता है, के अवैध शिकार में संलिप्त संदिग्ध अपराधी को पकड़ने में पुलिस-वन अमला, मुखबिर तंत्र तथा स्निफर डॉग की मदद से तत्परता से कार्यवाही करते हुए अंजाम दिया गया।
TNIS
गैर कानूनी कार्यों में संलिप्तता और पैसों के लेनदेन पर हुई कार्रवाई
भ्रष्टाचार के आरोप में दुर्ग में भी थाना प्रभारी और एएसआई पर हुई थी सस्पेंसन की कार्रवाई
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप भ्रष्ट एवं अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी श्री डीएम अवस्थी के निर्देश पर भ्रष्टाचार और गैर कानूनी कार्यों में संलिप्त कवर्धा जिले के तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड किये गए हैं। डीजीपी के निर्देश पर कवर्धा में चौकी प्रभारी बाजार - चारभाटा एसआई गीतांजलि सिन्हा, कॉन्स्टेबल हेमन्त राजपूत और आसिफ खान पर सस्पेंसन की कार्रवाई की गई है। कवर्धा एसपी ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों का रुपयों- पैसों के लेनदेन सम्बन्धी ऑडियो वायरल होना संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करता है। पैसों के लेनदेन सम्बन्धी ऑडियो वायरल होने के बाद डीजीपी ने एसपी को तत्काल तीनों पुलिकर्मियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे।
श्री अवस्थी ने कहा है कि सभी आईजी और एसपी को अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने कहा है कि चाहे अपराधी हों या उन्हें संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। जो पुलिसकर्मी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं या अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रहे हैं उन पर लगातार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व ही दुर्ग जिले में धमधा थाना प्रभारी शैलेन्द्र ठाकुर और एसआई रमेश पांडे को भी भ्रस्ट आचरण एवं जुआ, सट्टा में अंकुश ना लगा पाने पर सस्पेंड किया गया है।
GCN
कवर्धा: कवर्धा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां एक पटवारी का शव संदिग्ध परिस्तिथियों में पेड़ पर झूलता हुआ मिला है। बताया जा रहा है की मृतक पटवारी का नाम ननकु मेरावी है जो ग्राम कवर्धा के मोहगांव में पदस्थ था
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है। शव के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस शव का पंचनामा कर मामले की जांच में जुट गयी है।
कबीरधाम : जिला कबीरधाम ब्लॉक सहसपुर लोहरा ग्राम कुरवा में 1 साल पहले बनी पुलिया कार्य में लापरवाही के चलते टूट गया | डीएमएफ मद से काम करवाया गया है पुलिया की गहराई सिर्फ 4 फिट रखे थे जो गलत है जबकि पुलिया की गहराई कम से कम रेत वाली जगह में आठ फीट गहरी खुदाई होना चाहिए थे
इस लापरवाही के चलते पुलिया का स्लैब और रिटर्न वाल टूट के गिर गया क्योंकि गहराई कम खोदे हैं जिस लेवल में पानी बहता है उससे ऊपर पाइप को लगाया गया और रिटर्न वालों को नदी के पूरी चौड़ाई में नहीं बनाया गया था. अब देखना यह है इस लापरवाही पर प्रशासन क्या कार्यवाई करते है
छ ग श्रमजीवी कबीरधाम के जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने मुख्यमंत्री के नाम पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग करते हुए व कांकेर में हुए हमले की निंदा व कार्यवाही की मांग को लेकर एवं जिले के समस्त पत्रकारों को कोरोना के चलते हुए आर्थिक संकट के चलते आर्थिक सहयोग की मांग का ज्ञापन दिया गया जिसमें जिले के किसी भी रूप में जुड़े समस्त पत्रकार ब्यूरोचीफ, ऑफिस संचालक,रिपोर्टर ,प्रिंट मीडिया,वेबपोर्टल, यु ट्यूब, टी वी चैनल,हाकर व सम्पदाक तक को आर्थिक मदद की मांग की गई।आजके कार्यक्रम में निर्मल सलूजा
आदिल खान (का.) जिला अध्यक्ष कवर्धा - प्रकाश वर्मा,धनेस्वर नाथ योगी, यशवन्त ठाकुर, बसंत नामदेव बोड़ला नरसिह निर्मलकर सूरज चंद्राकर, चैन कुमार चन्द्राकर,सोनू यदु,सुनील नामदेव पिपरिया ,प्रदीप रजक पंडरिया , रोहित निर्मलकर रोहित चोवीस सबका संदेश कार्यालय प्रभारी ,बलदऊ रजक ,बबला पाठक पंडरिया सहित अन्य जिले से आये पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
जारीकर्ता
अभिताब नामदेव 9425569117
Address :
Baran Bazar, Favara Chowk, Gowli Para Road, Behind SBI ATM, Raipur (Chhattisgarh) - 492001
Phone No. : 0771-4032133
Email Id : garjachhattisgarh@gmail.com
RNI No. :
CHHHIN16912 GARJA CHHATTISGARH NEWS