जशपुर : जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां साइकिल सवार एक किसान को कुछ लोगों द्वारा तेज धारदार हथियार से मार कर मर्डर कर दिया गया है वहीं आरोपी फरार है। मिली जानकारी के मुताबिक बटईकेला चुल्हापानी निवासी ठीरु टेलर खेत में काम कर अपने घर साइकिल में लौट रहा था तभी रास्ते में चुल्हापानी केवटीनडॉड़ के बीच पक्का घर के बगल में अज्ञात लोगों द्वारा तेज धारदार हथियार से हमला कर के उसकी हत्या कर दी गई।
मामला 11 नवंबर की शाम 6 बजे आसपास की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने किसान का सायकल रोककर तेज धारदार हथियार से वार कर उसकी वहीं पर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया।