आज़ाद सेवा संघ के सरगुजा जिला अध्यक्ष रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में जिस स्थिती में कोरोना का दूसरी लहर जैसी बातें सामने आ रही है ऐसे में लाखों छात्र-छात्राओं का परीक्षा संचालन खतरनाक हो सकता है।
महाविद्यालय में जिस तरह आनलाईऩ पढ़ाई का विकल्प आफलाईन के साथ मौजूद है। उसी तरह से जन सामान्य हित में छात्र-छात्राओं को आनलाईऩ परीक्षा का विकल्प दिया जाना चाहीए।
छात्रों को अपने डीग्री और मग्रशन के लिए विश्विद्यालय के बार-बार चक्कर काटने पड़ते है,सबसे से ज्यादा असुविधा होती जो छात्र दूर-दूर इलाकों से और ग्रामीण इलाकों आते है इसलिए डीग्री और मग्रशन को पूर्ण रूप से ऑनलाइन किया जाए।
नियमित छात्र-छात्राओं को मुद्रित अंकसूची भी नहीं दी गई है जिसके कारण छात्रों प्रवेश या अन्य समस्या को सामना करना पड़ता हैं। जिला अध्यक्ष रचित मिश्रा के द्वारा कहा गया कि महाविद्यालयों में जो भी रिक्त स्थिति बाकी हैं उन पर ऑनलाइन प्रवेश का पोर्टल खोलबउन्हें प्रवेश दिया जाए आज़ाद सेवा संघ सरगुजा मांग करता है कि ऐसे में 2020-21परीक्षा सत्र में भी पिछले सत्र का तरह टीकाकरण न हो पाने की स्थिती में आनलाईऩ परीक्षा का विकल्प रखा जाए
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रणवीर सिंह जिला महासचिव अतुल गुप्ता हर्ष गुप्ता जिला सचिव प्रतिक गुप्ता मयंक सोनी राकेश दास MD Shoaib Ali हेमा मित्तल आकृति गुप्ता मिताली जसवाल लक्ष्मी जयसवाल पूजा रिया आदि उपस्थित रहे