राष्ट्रीय

34 वाॅ ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ

34 वाॅ ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ

राकेश यादव 

छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव : शासकीय श्री नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव में 1 मई से 31 मई तक वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा की ओर से आयोजित किया जा रहा है । जिसमें विभिन्न संस्थाओं में अध्यनरत  10 से 18 वर्ष के छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। कलेक्टर  शीलेंद्र सिंह के निर्देशन में जुन्नारदेव अनुविभागीय अधिकारी सुु्श्री कामिनी ठाकुर की अध्यक्षता में सत्येंद्र सिंह मरकाम सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा के संयोजन में एवं प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय सी एस दीक्षित के व्यवस्थापन में वालीबॉल शिविर लगाया जा रहा है।इच्छुक छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता की सहमति से इस शिविर में भाग ले सकते है।  इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना नाम नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय में पंजीकरण 5 मई तक करवाकर , उक्त शिविर में भाग ले सकते हैं । 

छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर लाने ले जाने की समस्त जिम्मेदारी उनके अभिभावकों की होगी ।

ज्ञात रहे कि वेकोलि कन्हान एरिया के संरक्षण में , नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव के प्रबंधन में एवं जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा के द्वारा यह शिविर का संचालन किया जा रहा है ।1989 से प्रारंभ किये गए इस 35 वर्ष पुराने खेल आयोजन के 34 वर्ष से लगातार लगाए जा रहे इस शिविर का प्रारंभ स्वर्गीय श्री एस एस शर्मा एन आई एस कोच वॉलीबॉल के द्वारा किया गया था। जिसे उनके शिष्यों द्वारा लगातार शिविर लगाकर इस परंपरा को निभाया जा रहा है ।इसमें नगर के एवं आसपास के गांव के लगभग 300 खिलाड़ी छात्र-छात्राएं 9 मैदानों पर 50 बालों के साथ एक महीने प्रशिक्षण प्राप्त करते आ रहे हैं। 

प्रशिक्षण शिविर में वॉलीबॉल विद्या की अंडर आर्म, अपर आर्म , सर्विस, स्किल के साथ-साथ व्यक्तित्व के सर्वागीण विकास को भी विकसित करने का प्रयास किया जाता है । जिसके लिए समय-समय पर चित्रकला, देश भक्ति गीत, योग, तात्कालिक भाषण एवं समसामयिक जानकारी का भी समावेश शिविर में किया जाता रहा है। शारीरिक के साथ बौद्धिक गतिविधियां कराई जाती है ताकि छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके।शिविर में प्रशिक्षण डॉक्टर प्रकाश अजवानी , अनुराग शर्मा, अनुरोध शर्मा, अजय व्यास , धनंजय चौरसिया अनिल गडरिया , राजीव गौतम, सादिक कुरेशी, पावेल सिंह , संजय बामने, विभा तारन ,महेंद्र डेहरिया , नमन साहू ,पारितोष चौरसिया ,आकिब खान, प्रशांत सोलंकी,

प्रशांत डेेहरिया , शिवम जायसवाल के द्वारा दिया जा रहा है।जुन्नारदेव वॉलीबॉल का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है।आयोजक कहीं ना कहीं इस स्वर्णिम इतिहास को पुनः पाने का प्रयास कर रहे हैं ।  पिछले 35 वर्षों से होने वाला यह खेल आयोजन अपनी एक विशेष पहचान पूरे जिले में रखता है और ग्रीष्मकाल में सभी को इस शिविर का इंतजार भी होता है। प्रतिदिन सुबह 5.55 एव्ं शाम 5.55 दो सत्रों में लगने वाले इस प्रशिक्षण शिविर को खेल प्रेमियों द्वारा नगर की धरोहर के रूप में संजोकर रखा गया है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email