राष्ट्रीय

10 मई को जयशांतिसागर निकेतन मंड़ौला में होगा अक्षय तृतीया महोत्सव का भव्य आयोजन

10 मई को जयशांतिसागर निकेतन मंड़ौला में होगा अक्षय तृतीया महोत्सव का भव्य आयोजन

विवेक जैन

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद जनपद के मंडौला में स्थित अतिशय क्षेत्र जयशांतिसागर निकेतन द्वारा आगामी 10 मई 2024 को जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 श्री ऋषभदेव भगवान के प्रथम पारणा दिवस के पावन प्रसंग पर अक्षय तृतीया महोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा। जयशांतिसागर निकेतन समिति के चेयरमैन प्रवीण जैन ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम आचार्य श्री विद्यासागर गौशाला सुभानपुर मंड़ौला में सुबह 8 बजे से शुभारम्भ होगा।

इस अवसर पर भक्तामर महामंड़ल विधान, इक्षु रस वितरण और नवीन मंदिर का शुभारम्भ किया जायेगा। समस्त महोत्सव अभीक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री 108 वसुनन्दी जी मुनिराज के मंगल आशीर्वाद और मुनि श्री 108 नेमिसागर जी महाराज और ऐलक श्री 105 विज्ञानसागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित होगा। समिति के चेयरमैन प्रवीण जैन, अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अंकित जैन व कोषाध्यक्ष संजय कुमार जैन ने श्रद्धालुओं से 10 मई 2024 को जयशांतिसागर निकेतन मंड़ौला में अधिक से अधिक संख्या में पहुॅंचने की अपील की है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email