राष्ट्रीय

सेंट एंजेल्स स्कूल में किया गया टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित

सेंट एंजेल्स स्कूल में किया गया टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित

विवेक जैन

बागपत उत्तर प्रदेश : सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल बागपत के छात्र-छात्राओं ने हर बार की तरह इस बार भी शानदार सफलता प्राप्त की। पिछले कई वर्षों से सेंट एंजेल्स के विद्यार्थी सीबीएसई की कक्षा 12 व कक्षा 10 के परीक्षा परिणामों में जनपद  बागपत में टॉपर्स रहे हैं। इस बार भी कक्षा 12 व कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं जनपद टॉपर्स की सूची में नाम दर्ज कराया। इस अवसर पर स्कूल कैंपस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधक अजय गोयल व प्रधानाचार्य दीपक वर्मा ने मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में स्कूल की मेधावी छात्रा हिमाद्री गोयल ने विज्ञान वर्ग में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बागपत जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हिमाद्री ने इंग्लिश में 100 अंक, फिजिक्स में 95 अंक, केमिस्ट्री में 95 अंक, बायोलॉजी में 97 व पेंटिंग में 100 अंक प्राप्त किये। इसके अलावा आकांक्षा गर्ग ने 97 प्रतिशत, रोहन वर्मा ने 93.6 प्रतिशत, शौर्य ढाका ने 93 प्रतिशत, काव्या धामा ने 92.8 प्रतिशत, शिवानी धामा ने 91.4 प्रतिशत, सोनिया ने 91.2 प्रतिशत, निशांत व नितिन ने 90.4 प्रतिशत, नव्या ने 90.2 प्रतिशत, आदित्य जिंदल ने 89.8 प्रतिशत, सुहानी ने 89 प्रतिशत, वरुण शर्मा ने 88.8 प्रतिशत,

Open photo

अंकिता रानी ने 88.6 प्रतिशत, सागर ने 87.8 प्रतिशत, रौनक ने 87.4 प्रतिशत व आर्यन ने 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में परचम लहराया। कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में यश मित्तल ने 97 प्रतिशत, यश चौहान ने 95.2 प्रतिशत, यानिका शर्मा ने 94.2 प्रतिशत, स्नेहा जैन ने 93.8 प्रतिशत, मिस्टी गर्ग ने 92.6 प्रतिशत, पूजा चौहान ने 92.4 प्रतिशत, खुशी ने 91.4 प्रतिशत, क्षमा यादव ने 90.8 प्रतिशत, अभिनव बंसल ने 90.6 प्रतिशत, युगांक ने 90 प्रतिशत, नमन ने 89.2 प्रतिशत, भूमिका ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद टॉपर्स की सूची में नाम दर्ज कराया। मेधावियो ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों को दिया। इस अवसर पर बबलेश, राजीव, अमन, शिवम, कुलदीप, मुकेश, अमित, दिवाकर, मनीष, सनोज, गौरव, हनुराज, इमरान, दीपक, अरुण, शिखा, रीना, रुचि, अंजलि, गौरव आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email