राजधानी

लाखो रूपये की अमानत में खयानत करने वाले 02 फरार आरोपी गिरफ्तार

लाखो रूपये की अमानत में खयानत करने वाले 02 फरार आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : प्रार्थी अनुप शुक्ला ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ट्रासिन लाजिस्टिक प्रा0 लिमिटेड का ब्रांच मैनेजर है एवं झारसुगुडा उडीसा का निवासी है। मेरी कंपनी सुर्या कैरियर के डी.ओ. का माल लिप्टिन कती है। दिनांक 16.04.2022 से 18.04.2022 के मध्य कंपनी द्वारा ट्रांसपोर्ट हेतु विशाखापट्टनम से कोयला लोड कर मोनेट इस्पात (जे.एस.डब्ल्यु) मंदिर हसौद रायपुर के लिये ट्रांसपोर्ट कर माल सहित सलामत लाने हेतु वाहन क्र0  सी जी/25/जी/2007 के चालक अंकित कुमार, वाहन क्र. सी जी/09/जे जे/7744 के चालक ईश्वर गेंदरे एवं वाहन क्र. सी जी/09/जी/6142 के चालक दीपक वैष्णव को भेजा गया था। उक्त तीनों वाहन चालकों द्वारा विशाखापट्टनम से लोड की गई असल माल को अफरा तफरी कर गुणवत्ता विहिन माल को मंदिर हसौद रायपुर स्थित मोनेट कंपनी में लाया गया, माल गुणवत्ता विहिन होने से मोनेट कंपनी द्वारा नहीं लिया गया। इस प्रकार आरोपियों द्वारा अफरा तफरी कर सही माल न पहुंचा कर कुल रकम 8,73,710/- रूपये खयानत किया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 276/22 धारा 407, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिपत आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। प्रकरण के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहे थे जिनकी तकनीकी माध्यमों एवं मुखबीर लगाकार पतासाजी टीम के सदस्यों द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपी अंकित उर्फ अनिकेत कुमार साहू एवं ईश्वर गेंदड़े के उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों को आरोपियों को पकड़कर पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 ट्रक जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। करण में संलिप्त अन्य फरार आरोंपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। 

गिरफ्तार आरोपी

01. अंकित उर्फ अनिकेत कुमार साहूू पिता जगत राम साहू उम्र 24 साल निवासी ग्राम कठिया गांधी चौक थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा।
 
02. ईश्वर गेंदडे पिता रामचंद्र गेंदडे उम्र 24 साल निवासी सबराटोला निषादपारा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email