Israel Hamas War : पिछले साल 7 अक्तूबर से जारी इजरायल हमास जंग में अब इजरायल गाजा के स्कूलों को निशाना बना रहा है। मंगलवार को दक्षिणी गाजा में खान यूनिस के पास अबासन में एक स्कूल के बाहर टेंट में शरण लिए हुए 30 लोगों की इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई है। सरकारी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला चार दिनों में गाजा में पनाह के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे स्कूलों पर चौथा इजरायली हमला है। यह हमला खान यूनिस और गाजा के कुछ हिस्सों के लिए इजरायल द्वारा जारी एक आदेश के बाद हुआ है। आदेश में लोगों को इलाके को खाली करने को कहा गया है। इस ऐलान के बाद हजारों लोगों को भागने पर मजबूर होना पड़ा है। इलाके के 3 हॉस्पिटल भी बंद करने पड़े हैं।
संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार विशेषज्ञों का कहना है कि इजरायल गाजा की आबादी में भुखमरी फैलाना चाहता है। गाजा में भूख और तबाही से अब तक कई बच्चों की जाने जा चुकी है। मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों ने एक बयान में कहा, “फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ इजरायल का जानबूझकर और लक्षित भुखमरी अभियान नरसंहार का एक रूप है।”
पिछले कुछ दिनों में इजरायल की सेना ने गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं, जिसमें कम से कम 77 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इसमें एक स्कूल में शरण लिए हुए दर्जनों लोग भी शामिल हैं। फिलिस्तीनी चिकित्सकों के अनुसार, दक्षिणी गाजा में खान यूनिस के पूर्व में अब्बासन शहर में, अल-अवदा स्कूल पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए और 53 घायल हो गए, जिनमें से अधिकांश महिलाएँ और बच्चे थे। यह हाल के हफ्तों में इस क्षेत्र में सबसे घातक दिनों में से एक है। मंगलवार को हुए हमले ऐसे समय में हुए हैं जब हमास ने चेतावनी दी है कि इजरायल के बढ़ते हमले से अमेरिका के जरिए होने वाली युद्धविराम की बातचीत को खतरा हो सकता हैं।
मुस्लिम देशों के लोगों से युद्ध के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन बढ़ाने का आह्वान
एक फिलिस्तीनी लड़के ने अल जज़ीरा को बताया कि उसने हमले में कई रिश्तेदारों को खो दिया है। उसने बताया, “हम बैठे थे और एक मिसाइल गिरी और सब कुछ बर्बाद हो गया। “मैंने अपने चाचा, अपने चचेरे भाई और अपने रिश्तेदारों को खो दिया।” वहीं गाजा में हुए दूसरे हमले में इज़रायली सेना ने जिसमें कम से कम 17 लोग मारे गए, जिनमें से 14 बच्चे थे। हमास ने अल-अवदा स्कूल पर हमले को आतंकवादी सरकार द्वारा लोगों के खिलाफ़ युद्ध का विस्तार बताया है और अरब और मुस्लिम देशों के लोगों से युद्ध के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन बढ़ाने का आह्वान किया है। 7 अक्टूबर से गाजा पर इजरायल के युद्ध में कम से कम 38,243 लोग मारे गए हैं और 88,243 घायल हुए हैं। हमास के नेतृत्व वाले हमलों में इजरायल में मरने वालों की संख्या 1,139 होने का अनुमान है, वहीं दर्जनों लोग अभी भी गाजा में कैद हैं।(एजेंसी)


.jpg)




























