राजधानी

छत्तीसगढ़ी लोक तिहार हरेली के अवसर पर संस्था, अवाम ए हिन्द ने असहाय, बेसहारों, मरीजों के परिजनों को गर्म स्वादिष्ट भोजन का किया वितरण : मो. सज्जाद खान

छत्तीसगढ़ी लोक तिहार हरेली के अवसर पर संस्था, अवाम ए हिन्द ने असहाय, बेसहारों, मरीजों के परिजनों को गर्म स्वादिष्ट भोजन का किया वितरण : मो. सज्जाद खान

रायपुर : छत्तीसगढ़ी लोक तिहार हरेली के अवसर पर एवं संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में निःशुल्क बांटे जा रहे भोजन वितरण के 1589वें दिन, राजधानी में सैकड़ों जरूरतमंद, गरीब बेसहारा तथा राजधानी के डीकेएस अंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों को सुपोषण अभियान के माध्यम से मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए समाज के हर निर्धन, कमजोर व्यक्तियों को निःशुल्क गर्म पौष्टिक भोजन का वितरण किया। 

Open photo

संस्था के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान बताया कि रायपुर राजधानी सहित, अन्य क्षेत्र जिले गांव वन आंचल से आने वाले बीमार मरीजों के परिजन दूरदराजो से इलाज के लिए आते हैं। कोरोना महामारी के चलते उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से भोजन की व्यवस्था करने के लिए अस्मर्थ रहते हैं, ऐसे स्थिति में संस्था जमीनी हकीकत को पहचान कर मानवता को कायम रखने के उद्देश्य से विगत 05 वर्षों से लगातार संस्था उन्हें निःशुल्क भोजन वितरण करते हुए आ रही है।

Open photo

इस मानवीय कार्य में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ सैय्यद जाकिर हुसैन, महावीर जैन, ज़ुबैर खान, राजकुमार साहू, फराज खान, कुलविंदर सिंह, वसीम अकरम, इबरार खान सहित अन्य के द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा।

प्रेषक :
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email