राजधानी

संस्था, अवाम ए हिन्द ने ध्वजारोहण कर छात्र-छात्राओं को लेखन सामग्री देकर किया प्रोत्साहित तथा सुपोषण अभियान के 1600 वाँ दिन पूर्ण कर जरूरतमंदों को पौष्टिक भोजन व फलों व मिष्ठान वितरण : मो. सज्जाद खान, संस्थापक

संस्था, अवाम ए हिन्द ने ध्वजारोहण कर छात्र-छात्राओं को लेखन सामग्री देकर किया प्रोत्साहित तथा सुपोषण अभियान के 1600 वाँ दिन पूर्ण कर जरूरतमंदों को पौष्टिक भोजन व फलों व मिष्ठान वितरण : मो. सज्जाद खान, संस्थापक

रायपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी रायपुर के तत्वावधान में संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान जी के मुख्य आतिथ्य में रामनगर स्थित कार्यालय स्थल पर आज प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण किया गया, जिसमें स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों का पावन स्मरण करते हुए उन्हें पुष्पांजली अर्पित किया। तत्पश्चात स्थानीय शाला के लगभग 200 छात्र एवं छात्राओं, बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उपहार स्वरूप लेखन सामग्री, कॉपी, पेंसिल, कंपास, और मिष्ठान वितरित किया गया।

Open photo

इसके अतिरिक्त निराश्रित, असहाय, जरूरतमंदों को भी समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उनके साथ आजादी का दिन मनाने, उनकी मुलभुत आवश्यकताओं को पूरा करने के उपदेश्यों से संस्थापक, मो. सज्जाद खान एवं सदस्यगणों द्वारा सुपोषण अभियान के तहत निशुल्क भोजन सेवा कार्य के 1600 वाँ दिन पूर्ण करते हुए शहर में फुटपाथ पर असहाय, जरुरतमन्दों को एवं शासकीय डीकेएस अस्पताल में मरीज के परिजनों के पास पहुँच कर स्वादिष्ट भोजन और फलों का वितरण किया। 

Open photo

संस्थापक, मो. सज्जाद खान जी के साथ सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, पं. अनिल शुक्ल, जुबैर खान, मनोज, रफ़ीक़ अली, रिंकी मिश्रा, फराज खान, शुभम जैन, कुलविंदर सिंह, अरहम खान, नौशाद, इबरार खान एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

प्रेषक :-
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email