राजधानी

आत्मसमर्पित नक्सल बहनों ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को बाँधी राखी, लिया उज्ज्वल भविष्य और रक्षा का वादा

आत्मसमर्पित नक्सल बहनों ने उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा को बाँधी राखी, लिया उज्ज्वल भविष्य और रक्षा का वादा

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार 

दंतेवाड़ा में लोन वर्राटु हब में रहने वाले आत्मसमर्पित नक्सलियों से की मुलाकात

अपने बीच उपमुख्यमंत्री को पाकर पफुल्लित हुए

Open photo

रायपुर : 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला के कारली स्थित लोन वर्राटु हब का दौरा किया। मुलाकात के दौरान उपस्थित आत्मसमर्पित नक्सल बहनों ने उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की कलाई पर राखी बांधी और एक भाई के रूप में उनसे अपनी रक्षा और उज्जवल भविष्य  का वचन लिया। उपमुख्यमंत्री ने बहनों से वादा किया कि वे हमेशा उनकी सुरक्षा और भलाई के लिए तत्पर रहेंगे।

Open photo

इस हब में आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उपमुख्यमंत्री ने यहां निवास कर रहे  आत्मसमर्पित नक्सलियों वह उनके परिवार से मुलाकात कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके जीवन से जुड़ी अनेक मार्मिक घटनाओं की जानकारी ली।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी को अपने निवास परिसर पर ही मिलके आत्मसमर्पित नक्सली बहुत ही हर्षित हुए।

Open photo

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने न केवल उनके जीवन में आए परिवर्तनों पर चर्चा की बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने का भी वादा किया।

Open photo

 इस अवसर पर आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी उपमुख्यमंत्री से मिलकर अपने जीवन में आए बदलाव और नए अवसरों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। लोन वर्राटु हब में रहने वाले आत्मसमर्पित नक्सली उपमुख्यमंत्री से मिलकर बेहद प्रफुल्लित हुए और उन्हें अपने बीच पाकर लोकतंत्र के प्रति  गहरी आस्था व्यक्त की।

Open photo

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ चित्रकोट विधायक श्री विनय गोयल, दंतेवाड़ा विधायक श्री चैतराम अटामी, बस्तर आईजी श्री पी. सुंदरराज, डीआईजी दंतेवाड़ा श्री कमलोचन कश्यप, दंतेवाड़ा कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, और दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email