राजधानी

प्रदेश राइफल एसोसिएशन संघ ने लिया प्रतिभागियों से पैसा,सचिव बोले शुल्क लेते होंगे पर मुझे नहीं पता; व्यवस्था का भी बुरा हाल देखें कौन है,जबाबदार

प्रदेश राइफल एसोसिएशन संघ ने लिया प्रतिभागियों से पैसा,सचिव बोले शुल्क लेते होंगे पर मुझे नहीं पता; व्यवस्था का भी बुरा हाल देखें कौन है,जबाबदार

मनोज शुक्ला

रायपुर : राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में 10 मीटर एवं 50 मीटर के सभी खेलों की तैयारी कराई जाएगी | इस वर्ष राज्य स्तरीय निशानेबाजी की प्रतियोगिता में प्रवेश ऑनलाइन रखा गया है। राइफल एसोसिएशन संघ के सचिव दुर्गेश कुमार शर्मा से जब पूछा गया कि रजिस्ट्रेशन के अलावा भी अलग से चार्ज लिया जा रहा है तो उन्होंने बताया कि शुल्क लेते होंगे पर मेरे को नहीं पता आपस मे ले लेते होंगे आप को बता दे इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 314 लोग आए हुए है।

Open photo

एसोसिएशन संघ के सचिव ने क्या कहा

प्रदेश राइफल एसोसिएशन संघ के सचिव से जब पूछा गया कि यहां पर किस प्रकार की व्यवस्था प्रतिभागियों के लिए रखा गया है तो सचिव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हर वर्ष के भांति इस बार भी पूरी सुविधा के साथ आयोजन किया जा रहा है सभी प्रकार की व्यवस्था किया गया है किसी प्रकार की कोई कमी प्रतिभागियों के लिए नहीं की गई है । लेकिन वहां के कुछ लोगों ने बताया कि एक ही बाथरूम की व्यवस्था किया गया है जिसमें महिला पुरुष बच्चे सभी वर्ग के लोग उपयोग कर रहे हैं बाकी लोग कतार पर खड़े रहते हैं वॉशरूम का हाल इतना दर्दनाक है की घुसने से पहले लोग सोचते हैं की कितने मिनट साँस चलेगा।

Open photo

इस कमी को जब पत्रकारों ने सचिव को बताया तो सचिन शर्मा ने चौथी बटालियन पर पल्ला झाड़ते हुए उन्होंने चौथी बटालियन को जवाबदारी को दोषी ठहरा दिया। आपको बता दें कि एक ओर सरकार डिजिटल इंडिया स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन की बात करती है वहीं दूसरी ओर इस प्रकार के कार्यक्रम में सुविधा न होना लोगों के लिए मुसीबत बन जाता है

प्रतिभागियों ने भी गंभीर आरोप लगाए

प्रतिभागियों ने भी आयोजक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस लिया जा रहा है वही कारतूस और पिस्टल के लिए अलग से पैसे लिए जाते हैं जो पहले नहीं लिए जा रहे थे मगर अभी वर्तमान में इसके लिए चार्ज किया जा रहा है। आप को बता दु कि ₹2000 पिस्टल के लिए और₹26 कारतूस के लिए अलग अलग चार्ज कर रहे हैं जिसके लिए खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई है वहीं आयोजन कर्ता का कहना है कि हम ऐसे कोई भी फीस नहीं लेते हैं यह सब कुछ निशुल्क होता है अब ये तो साफ हो चला है कि कोई ना कोई तो झूठ का सहारा ले रहा है

मंत्री का आयोजन को लेकर नाराज़गी

मंत्री टक राम वर्मा ने कहा कि तुरंत व्यवस्था किया जाना चाहिए और इस पर तत्काल सॉन्गजान लेगे और तुरन्त कार्यवाही भी की जाएगी।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email