
रायपुर : राजधानी की पंजीकृत जनहित एवं सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने आज दिनांक 28 अगस्त 2024 को एस.पी. एवं नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर शहर में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि, विगत दिनों में रामनगर के अलावा अन्य क्षेत्र में मारपीट, हत्या जैसी वारदात हुई है जिसका मुख्य कारण नशा था, जिससे आमजन की सुरक्षा के लिये प्रदेश में अपराधों और असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु, संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने शासन एवं प्रशासन से कठोर कदम उठाने की मांग करती है ताकि रामनगर सहित अन्य क्षेत्रों में भय, आतंक और दहशत के वातावरण से मुक्ति दिलाने के जिस उपदेश्य से छत्तीसगढ़ की जनता ने जो अपेक्षाएं रखी हैं वह पूर्ण हो सके और हो रहे आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाया जा सके।
विदित हो कि, संस्था द्वारा प्रतिवर्ष सामाजिक बुराईयों के खिलाफ संघर्ष करते हुए नशा उन्नमुलन हेतु प्रदेश में बढ़ती हुई मादक एवं नशीले सामग्रीयों के सेवन के खिलाफ स्थानीय रामनगर, सार्वजनिक स्थलों, रेल्वे परिसर इत्यादि जगहों में बच्चों, आम नागरिकों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव से अवगत कराने हेतु नशामुक्ति अभियान चलाया जाता रहा है। संस्थापक, मो. सज्जाद खान के मार्गदर्शन में पदाधिकारी व सदस्यगण राजेंद्र शर्मा, सैय्यद जाकिर हुसैन, पंडित अनिल शुक्ल, जुबैर खान, वसीम अकरम, रिंकी शुक्ला, कुलविंदर सिंह उपस्थित थे।
प्रेषक :
जुबैर खान,
मीडिया प्रभारी