राजधानी

करोड़ो रूपये कीमत के 928 किलो चांदी का जखीरा जप्त

करोड़ो रूपये कीमत के 928 किलो चांदी का जखीरा जप्त

दिनांक 07.10.2024 को वाहन चेकिंग के दौरान अशोक ले-लैण्ड वाहन में करोड़ों रूपये कीमत के चांदी का जखीरा किया गया जप्त।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम की कार्यवाही।
 
प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है जी.एस.टी. विभाग से।  

 
रायपुर :
नवरात्र पर्व एवं अपराध की रोकथाम हेतु सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष सिंह के निर्देशानुसार जिला रायपुर के समस्त थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों सहित संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। 

Open photo

इसी तारतम्य में दिनांक 07.10.2024 को थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान अशोक ले-लैण्ड वाहन क्रमांक सी जी/04/पी व्ही/9088 को चेक करने हेतु रोकवाया गया, वाहन में 01 व्यक्ति सवार था, जिसने पूछताछ में अपना नाम सन्नी कुमार सिंह निवासी डी.डी.नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को चेक करने पर वाहन में अलग-अलग कुल 51 कार्टूनों में चांदी कुल वजनी लगभग 928 किलोग्राम होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा चांदी के संबंध में पूछताछ करने व वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा पेश किये गये दस्तावेज असंतुष्टीजनक पाये गये।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त के संबंध में जी.एस.टी विभाग को सूचना दी गई। जिस पर जी.एस.टी विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर चांदी कुल वजनी लगभग 928 किलोग्राम जप्त करते हुए प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 

संदिग्ध व्यक्ति - सन्नी कुमार सिंह पिता वीरेन्द्र सिंह 37 साल निवासी डी.डी.नगर रायपुर।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email