राजधानी

115 पौवा अंग्रेजी शराब के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

115 पौवा अंग्रेजी शराब के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 18.10.2024 को थाना गुढियारी पुलिस को मुखबीर सूचना पर सुलभ के पीछे मैदान नत्थुपारा कलिंग नगर गुढियारी एवं एफसीआई गोदाम कलिंग नगर, गुढियारी में अलग-अलग 84 अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की एवं 31 सुपर मास्टर व्हीस्की के साथ रेड कार्यवाही कर

Open photo

आरोपी दीपक क्षत्रीय एवं गोपाल सोनी के कब्जे से कुल 84 अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की एवं 31 पौवा अंग्रजी शराब सुपर मास्टर व्हीस्की, कुल  115  पौवा अंग्रेजी शराब जुमला कीमती 13,900 रूपये को जप्त कर, आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध क्रमश: अपराध क्रमांक 645/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं अपराध क्रमांक 646/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।  

Open photo

गिरफ्तार आरोपी -

  1. दीपक क्षत्रीय पिता स्व0 देवानंद क्षत्रीय उम्र 32 वर्ष पता नत्थूपारा सूलभ के पास कलिंग नगर थाना गुढियारी जिला रायपुर 
  2. गोपाल सोनी पिता स्व० प्रहलाद सोनी उम्र 32 वर्ष साकिन एफसीआई गोदाउन के पास कलिंग नगर गुढ़ियारी थाना

जप्त सम्पत्ति - 84 अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की एवं 31 पौवा अंग्रजी शराब सुपर मास्टर व्हीस्की रूपया एवं कुल  115  पौवा अंग्रजी शराब जुमला कीमती 13,900 रूपये

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email