
रायपुर : दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज पर्व पर संस्था, अवाम ए हिन्द ने जरूरतमंदों, मरीजों के परिजनों को मुहैय्या कराया स्वादिष्ट भोजन, होटलें दुकान बंद की स्थिति में जरूरतमंदों तक पहुँचाया गया निःशुल्क भोजन : मो. सज्जाद खान, संस्थापक
दीपावली एवं गोवर्धन पूजा, भाईदूज पर्व के अवसर पर संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी द्वारा नियमित रूप से चलाये जा सुपोषण अभियान अंतर्गत निःशुल्क भोजन वितरण सेवा कार्य के 1680वें दिन राजधानी रायपुर के फुटपाथ व विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद निराश्रितों तथा डीकेएस शासकीय, आंबेडकर अस्पतालों में विभिन्न जिले, वनांचल से इलाज के लिए आये हुए मरीजों के परिजनों को निःशुल्क स्वादिष्ट भोजन व फलों का वितरण किया गया।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने बताया कि दिवाली पर्व के अवसर पर दूसरे तीसरे दिन अधिकतम दुकानें, होटल बंद रहती हैं, जिसके चलते बेसहारे जरूरतमंदों को भोजन मिल पाना कठिन होता है। ऐसी परिस्थिति में संस्था का मुख्य उद्देश्य, कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, ना ही कोई भूखा सोए। इसी उद्देश्यों की पूर्ति हेतु पर्व के दूसरे तीसरे दिन भी, संस्था द्वारा शहर के अलग अलग स्थानों तथा रेल्वे स्टेशन, फुटपाथ में निराश्रित जरूरतमंदों और अस्पतालों में मरीजों के परिजनों तक दोपहर एवं रात्रिकालीन का भोजन, फलों के साथ साथ अन्य आवश्यक सामग्री संस्था द्वारा मुहैय्या कराया गया।
इस कार्य में संस्थापक मो. सज्जाद खान के साथ राजेंद्र शर्मा, सैय्यद जाकिर हुसैन, महावीर जैन, ज़ुबैर खान, वसीम अकरम, राजकुमार साहू, कुलविंदर सिंह, फराज खान एवं संस्था के अन्य सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया गया।
प्रेषक :-
ज़ुबैर खान
मीडिया प्रभारी