
रायपुर : देश के विश्वविख्यात उल्लेखनीय अर्थशास्त्री, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर संस्था, अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने प्रादेशिक कार्यालय, रामनगर, रायपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। संस्थापक, मो. सज़्ज़ाद खान एवं उपस्थित समस्त पदाधिकारीगण ने दो मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अपने शांत लेकिन असरदार नेतृत्व के लिए विख्यात, वह एक सिद्धांतवादी व्यक्ति थे, जिन्होंने देश के कल्याण के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ कठोर निर्णय लिए। उनका कार्यकाल सामाजिक कल्याण पर ध्यान देने के साथ आर्थिक समृद्धि और विश्व मानचित्र पर भारत की स्थिति को मजबूत करने के लिए याद किया जाएगा। एक राजनेता, एक विद्वान को मैं उन्हें अपने हृदय की गहराइयों से समाजसेवी संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
इस सभा में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ राजेन्द्र शर्मा, जाकिर हुसैन, पं. अनिल शुक्ल, महावीर जैन, ज़ुबैर खान, वसीम अकरम, प्रीति जैन, मजीद खान, देवानंद सिन्हा, अफजाल खान, प्रेमराज एवम अन्य उपस्थित रहे।