राजधानी

रायपुर नगर निगम महापौर पद के लिए 28 उम्मीदवारों ने जमा किए पर्चे

रायपुर नगर निगम महापौर पद के लिए 28 उम्मीदवारों ने जमा किए पर्चे

रायपुर: राजधानी निगम का महापौर बनने दो दर्जन से अधिक प्रत्याशी ने दावा ठोंका है। नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को भाजपा,कांग्रेस और आप पार्टी के अतिरिक्त कुल 28 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे जमा किए है। 

कल इन पर्चों कि संविक्षा की जाएगी। रायपुर नगर निगम के महापौर प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र का समेकित विवरण इस प्रकार है - आम आदमी पार्टी सेे डॉ. शुभांगी अंजू चंद्रशेखर तिवारी, भारतीय जनता पार्टी से मीनल चौबे, इंडियन नेशनल कांग्रेस से दीप्ति प्रमोद दुबे, बहुजन समाज पार्टी से डॉ. सितारा खान, शिवसेना से अनीता कुलदीप, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से चांदनी साहू, शिवसेना (यू.बी.टी.) से ज्योति सिंह, धूं सेना से मीना तिवारी (अधिवक्ता), गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से प्रिया शर्मा, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से ऋचा वर्मा, शक्ति सेना (भारत देश) से सविता शैलेन्द्र बंजारे तथा निर्दलीय में डॉ. आरती रामेश्वर सोनवानी, गायत्री सिंह, मोबिना खान, नंदिनी नायक, नूसरत बेगम, राधेश्वरी गायकवाड़, रूबीना बेगम, सरिफुन निशा, सरोज बेन सोलंकी, सायरा बेगम, शबिस्ता खान, शगुप्ता अंजुम खान, शोभा, शोभा यादव, श्रीमती सुषमा आनंद अग्रवाल, तहमीना परवीन, तलत उन्नीशा शामिल हैं।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email