राजधानी

ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई,27 हज़ार की रिश्वत लेते अधिकारी गिरफ्तार

ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई,27 हज़ार की रिश्वत लेते अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर:  ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई है। अंबिकापुर के कार्यपालिका यांत्रिक कार्यालय नमनाकला में एंटी करप्शन ने छापा मारा है। अस्सिटेंट इंजीनियर को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अस्सिटेंट इंजीनियर का नाम सचिन भगत, लखनपुर डिविजन में पदस्थ है। फ्लाई ऐश प्लांट के लिए 27 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक लखनपुरबिजली विभाग के कार्यालय में पदस्थ एई सचिन भगत ने केवरी में फ्लाई ऐश प्लांट में बिजली कनेक्शन देने के लिए आवेदक से 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

इसकी शिकायत आवेदक ने एसीबी में करते हुए बताया कि उसने बिजली कनेक्शन के लिए सभी प्रक्रियाएं नियम के तहत पूरी कर ली थी और निर्धारित शुल्क भी जमा कर दिया था। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी उसके फ्लाई ऐश प्लांट के लिए बिजली कनेक्शन नहीं लगाया जा रहा था। ACB सरगुजा में शिकायत के बाद रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की प्लानिंग की ।AE सचिन भगत ने आवेदन को रिश्वत की रकम लेकर अंबिकापुर के बिजली विभाग के नमनाकला पावर हाउस स्थित कार्यालय में बुलाया था। जहां एसीबी की टीम ने दबिश देकर रिश्वतखोर AE सचिन भगत को पैसों के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email