
रायपुर : सर्वधर्म, जनहित एवं सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रायपुर द्वारा संस्थापक, मो. सज्जाद खान के नेतृत्व में विभिन्न जनहित एवं समाजिक कार्य किए जा रहे जिसमे मुख्य रूप से संचालित सुपोषण अभियान अंतर्गत आज निःशुल्क भोजन वितरण कार्य के 1780 दिनों से निरंतर शहर के फुटपाथ में बेसहारों, लाचार व्यक्तियों जरूरतमंदों तथा शासकीय डीकेएस अस्पताल में दूर दराज अन्य संभाग, जिला गांव कस्बों से इलाज के लिए आये मरीजों के परिजनों, मासूम बच्चों को गर्म व पौष्टिक भोजन का वितरण किया गया।
विदित रहे कि 27 वर्षों से बिना किसी शासकीय अनुदान प्राप्त किए संस्था अपने दायित्वों का निर्वहन करने, जरूरतमंदों की आवश्यकताओं की पूर्ति एवं मानव जीवन सुरक्षित करने की भरपूर कोशिश कर रही। इसी कड़ी में मानवीय मूल्यों के आधार पर शहर में निराश्रित, वृद्धजनों को तथा डीकेस शासकीय अस्पताल में दूरदराजो से इलाज कराने आने वाले मरीजों के परिजनों को नियमित रूप से उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु निशुल्क भोजन के साथ आवश्यतानुसार दैनिक समान मुहैया कराया जाता है।
इस सेवा कार्य में संस्थापक, मोहम्मद सज्ज़ाद खान के साथ राजेंद्र शर्मा, सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, महावीर जैन, ज़ुबैर खान, फराज खान, राजकुमार साहू, मोतीचंद जैन, वसीम अकरम, कुलविंदर सिंह एवं अन्य सदस्यों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी