राजधानी

संभागायुक्त ने ली कलेक्टर्स की कॉन्फ्रेंस

संभागायुक्त ने ली कलेक्टर्स की कॉन्फ्रेंस

राजस्व मामलों में एसएमएस के माध्यम से सूचना देने के दिए निर्देश

नए आपराधिक क़ानून के क्रियान्वयन के तहत जनपद, बैंक, अस्पताल,तहसीलों में वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग सुविधा के निर्देश

जनता से मिलने का समय सुनिश्चित कर समस्या का करें समाधान: श्री कावरे

रायपुर : संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने आज संभागीय कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में सभी जिलों के कलेक्टरों के साथ सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों और जमीनी स्तर की समस्याओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में ग्रीष्मकाल में पेयजल आपूर्ति को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए, ताकि पेयजल की कमी से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।

संभागायुक्त श्री कावरे ने कहा कि कलेक्टर्स केन्द्र और राज्य शासन की योजनाओं के नोडल अधिकारी होते हैं, इन सभी योजनाओं का जनता को लाभ दें। उन्होंने कहा कि आम जनता को हमेशा मिलें और उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता से सुने और हरसंभव निराकरण करने का प्रयास करें। श्री कावरे ने कहा कि एसडीएम / तहसीलदार भी समय तय कर जनता से मिलना सुनिश्चित करें। सभी नगरीय निकाय बारिश के पहले नालों की साफ-सफाई कराएं, स्ट्रीट लाइट आदि की मरम्मत कराई जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी की समस्या देखते हुए टैंकर तथा अन्य साधन की व्यवस्था करें। श्री कावरे ने कहा कि सड़कों में आवारा मवेशियों को हटाए जाने के लिए कार्ययोजना बना कर कार्य करें। ध्वनि प्रदूीषण फैलाने वाले डीजे इत्यादि पर कड़ी कार्रवाई करें। 

संभागायुक्त श्री कावरे ने राजस्व न्यायालय के मामलों में पारदर्शिता और सुगमता के लिए अभिनव कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही, राजस्व मामलों में मोबाइल नंबर दर्ज कर पक्षकारों को एसएमएस के माध्यम से प्रदान करने का निर्देश दिया। यह सुशासन में तकनीकी एकीकरण और पहुंच को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

सुशासन तिहार और कानून-व्यवस्था पर फोकस

संभागायुक्त श्री कावरे ने सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की और कलेक्टरों से पूछा कि किन-किन विषयों पर आवेदन आए और उनका निराकरण कहां तक हुआ। विशेष रूप से शिकायतों के त्वरित निपटारे पर जोर दिया गया। माँग का भी परीक्षण करने निर्देश दिया ।कानून-व्यवस्था के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि इसकी रिपोर्ट की एक प्रति कमिश्नर कार्यालय को भेजी जाए। साथ ही इस पर निरंतर नजर रखा जाए ।नए आपराधिक क़ानूनों के संबंध में अभियोजन और पुलिस विभाग के साथ समन्वय बैठकें की जाए, ताकि किसी भी स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।स्वास्थ्य केंद्र, तहसील, बैंक में वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया ताकि गवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो सके ।

संभागायुक्त श्री कावरे ने लोक सेवा गारंटी के रजिस्टरों की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि सभी जिलों में नियमित रूप से संधारित की जाए0। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम किस्त के भुगतान में आ रही कठिनाइयों के कारणों का पता लगाने और पूर्णता का प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

भू-अर्जन, राजस्व और रिकॉर्ड डिजिटलीकरण

श्री कावरे ने 2019 से अब तक अवार्ड भू-अर्जन मामलों की जानकारी लेते हुए उचित मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए विवरण प्रकाशित करने और दावा-आपत्ति के लिए 15 दिन का समय देने के निर्देश दिए गए। श्री कावरे ने संभाग में रायपुर एवं धमतरी ज़िले में चल रही भारतमाला परियोजना में शिकायतों की जांच की जानकारी ली। निर्धारित प्रपत्र में कल ही प्रकाशित करने निर्देशित किया गया ताकि लोग 15 दिवस में दावा आपत्ती कर सकें ।संभागायुक्त ने राजस्व मामलों में मांग पत्रों के अनुपालन में देरी और लंबित रिकॉर्ड के कारणों की जानकारी मांगी। 

अनुकंपा नियुक्ति और स्थानीय रोजगार

संभागायुक्त ने अनुकंपा नियुक्तियों की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि यदि तृतीय श्रेणी के पद रिक्त हैं, तो जल्द नियुक्तियां की जाएं। उनके कार्यालय से भेजे जाने वाले अनुकंपा प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया। कोटवारों और पटेलों के रिक्त पदों की जानकारी लेकर नियमानुसार नियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों पर होमस्टे को प्रोत्साहित करने का सुझाव देते हुए आयुक्त ने कहा कि इससे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। सड़कों पर दुर्घटनाग्रस्त मवेशियों के समाधान के उपायों पर चर्चा की और पशु-कल्याण के लिए कदम उठाने को कहा। जल-संरक्षण के लिए pHE अधिकारियों से मिली जानकारी साझा करते हुए बताया कि सोखता गड्ढे ढाल वाली जगहों पर अधिक प्रभावी होते हैं, जबकि हैंडपंप के पास इनका असर कम होता है। 

सुशासन तिहार , खरीफ फसल 2025 ,जाति प्रमाणपत्र की समीक्षा

संभागायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के दौरान जिलों में समीक्षा बैठकें हो सकती हैं, जिसके लिए सभी कलेक्टरों को तैयार रहने के निर्देश दिए। श्री कावरे ने कहा कि  स्वामी आत्मानंद स्कूल की जांच करने समिति गठित की जाए जो वहां निर्माण कार्योंं सहित अन्य विषयों मंे जांच कर रिपोर्ट देगी। साथ ही खरीफ फसल की स्थिति (खाद बीज की व्यवस्था), आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र की प्रगति, कस्टम मिलिंग एवं चावल जमा की प्रगति / डिफाल्टरों पर कार्यवाही, जल जीवन मिशन के कार्य, महात्मा गांधी नरेगा योजना की समीक्षा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी बिंदुवार चर्चा की गई।

इस बैठक में अपर आयुक्त श्रीमती इफ्फत आरा, कलेक्टर धमतरी श्री अबिनाश मिश्रा, महासमुंद कलेक्टर श्री विनय कुमार लहंगे गरियाबंध कलेक्टर श्री भगवान सिंह उइके सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email