
रायपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं शहर को हरा भरा व प्रदुषण मुक्त बनाये रखने के लिए समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ सदस्यगणों द्वारा संकल्प लिया जाकर महर्षि दयानंद उ.मा. विद्यालय परिसर, टाटीबंध रायपुर में फलदार एवं वनस्पति पौधों को रोपित कर वृक्षारोपण किया गया।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने बताया कि पेड़, पौधे प्रकृति मानव जीवन की अनमोल धरोहर हैं तथा इनके बिना प्राणी मात्र का जीवन संभव नहीं है। प्रकृति का संरक्षण हम सब का प्रथम दायित्व है। पौधों का रोपण कर देना ही काफी नहीं, बल्कि इनकी लगातार देखरेख संवर्धन किया जाना भी जरूरी है, जिस हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा वृक्षारोपण का कार्य प्रतिवर्ष किया जाता है।
इस कार्य में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ प्राचार्य श्रीमान बिनोद सिंह, राजेंद्र शर्मा, अनिल शुक्ल, ज़ुबैर खान, पूनम यादव, कुलविन्दर सिंह, प्रीति जैन, रिंकी शुक्ला, दयाशंकर तिवारी, सन्नी शर्मा, पूर्णिमा साहू एवं अन्य उपस्थित रहे।