राजधानी

राजधानी को अपराध और अपराधियों से मुक्त कराएं - कन्हैया

राजधानी को अपराध और अपराधियों से मुक्त कराएं - कन्हैया

नशे के सौदागर,सट्टेबाजों ने नाबालिगों को भी बनाया अपराधी

बड़े होटलों और क्लबों में आधी रात तक भरोसा जा रहा है नशा 

 रायपुर : राजधानी रायपुर अपराधियों की राजधानी बनती जा रही है , रायपुर नशे के धंधे का गढ़ बन गया है ।  रायपुर शहर में होने वाले 90 प्रतिशत अपराध नशे के धंधे में कब्जे या नशा करने वाले लोगों के द्वारा किए जा रहे हैं । राजधानी रायपुर को नशे के सौदागरों और सट्टेबाजी में लिप्त छोटे-बड़े सभी अपराधियों से मुक्त कराने के लिए कांग्रेसजनों ने प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह को ज्ञापन दिया ।

Open photo

कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के साथ ही रायपुर शहर के लगभग प्रत्येक हिस्से में सट्टा लिखने का काम बड़े पैमाने पर हो रहा है , गली-गली में गांजा की पुड़िया, अवैध शराब, सुखा नशा और सिरप टैबलेट जैसी चीज उपलब्ध कराई जा रही है । कालीबाड़ी, नेहरू नगर, दानी स्कूल परिक्रमा मार्ग के पीछे गली, संतोषी नगर ,संजय नगर, मारवाड़ी शमशान क्षेत्र, टिकरापारा, संतोषी नगर ,संजय नगर, काशीराम नगर, आमापारा, ईदगाह भाटा, ब्रह्मपुरी ,चंगोराभाठा,तेलीबांधा सहित शहर के लगभग हर हिस्से में नशे के अवैध कारोबारी और सट्टेबाजों ने अपनी गिरफ्त बना ली है । गोल बाजार से प्रतिबंधित मुनक्का गोलियों का भी भारी संख्या में विक्रय हो रहा है । इन अवैध धंधों को करने के लिए अपराधी नाबालिक बच्चों का भरपूर उपयोग कर रहे हैं  । ये नाबालिक बच्चे नशे के धंधे और सट्टा लिखने का काम बेखौफ होकर कर रहे हैं । 

उन्होंने कहा कि अवैध धंधे में कब्जे और क्षेत्र कब्जे को लेकर होने वाले झगड़ों के कारण आए दिन चाकू बाजी - हत्या जैसी घटनाएं हो रही है । नशा रायपुर के युवाओं में इस कदर परोसा जा रहा है कि नशे में डूबे बालिग - नाबालिक युवक रोज अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । विधानसभा अध्यक्ष के निवास के समीप हत्या का प्रयास बुढ़ापारा में हत्या काशीराम नगर में हत्या के साथ ही चैन स्नेचिंग,पर्स - मोबाइल लूट ,छोटी-छोटी बातों पर मारपीट,चाकू बाजी , हत्या जैसी घटनाओं को बुलंद हौसलों के साथ अंजाम दे रहे हैं ।

Open photo

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की राजधानी को अपराध और अपराधियों से मुक्त करने के लिए नशे के धंधे के साथ-साथ सट्टा के अवैध कारोबार (ऑनलाइन / पट्टी) पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए ।  अवैध धंधेबाजों ने कहीं ना कहीं शासन प्रशासन के साथ अपना मजबूत गठजोड़ बना लिया है जिसके कारण लगातार विरोध के बावजूद अवैध कारोबार फल फूल रहे हैं । श्री अग्रवाल ने कहा कि गांजा ,शराब, सट्टा, अफीम,चरस, सिरप ,नशे की टेबलेट जैसे कारोबार के खिलाफ लगातार बड़े अभियान चला कर कठोरतम कार्रवाई की जाए।

देर रात तक बड़ी होटल और क्लबों में परोसे जाने वाले नशे के कारोबार पर भी अंकुश आवश्यक है । शहर को अपराध मुक्त करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई न होने पर कांग्रेस परिवार के द्वारा जन सहयोग से आंदोलन का विस्तार किया जाएगा । प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री शारिक रईस खान, मनोज सोनकर, समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक ,नंदकुमार पटेल, सुरेश बाफना, राजेश केडिया, दाऊ गोस्वामी, मोहम्मद आसिफ (असू) रवि शर्मा, राजेश त्रिवेदी, देवेंद्र पवार, मुनेश गौतम, श्रेयांश शुक्ला, नितिन ठाकुर, पिंटू बैद,प्रतीक तिवारी ,अजय दास सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे ।

धन्यवाद ।
कन्हैया अग्रवाल 
प्रदेश महामंत्री - छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email