राजधानी

हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, खम्हारडीह के चुनाव संपन्न, राजकुमार अध्यक्ष, गायत्री सचिव और प्रदीप कोषाध्यक्ष निर्वाचित

हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, खम्हारडीह के चुनाव संपन्न, राजकुमार अध्यक्ष, गायत्री सचिव और प्रदीप कोषाध्यक्ष निर्वाचित

रायपुर : हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, खम्हारडीह में कॉलोनी व्यवस्था प्रबंधन के लिए सोसाइटी का गठन चुनाव के जरिए संपन्न हुआ। इस चुनाव में सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य (ब्लॉक प्रतिनिधि) निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए, क्योंकि उनकी उम्मीदवारी को  कॉलोनी रहवासी किसी अन्य सदस्य ने चुनौती नहीं दी।

निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों के नाम इस प्रकार है :

अध्यक्ष -- राजकुमार बारीक, सचिव -- गायत्री सिंह, कोषाध्यक्ष --  प्रदीप कुशवाहा, उपाध्यक्ष -- प्रभा साहू,  सहसचिव -- विनीता पराते और कार्यकारिणी सदस्य -- हर्षा पोमल, नित्यानंद साहू, सिद्धार्थ सतपथी, मनोज दास, सौम्या गिरी, मधु वर्मा, संदीप अग्रवाल तथा प्रियंका विश्वकर्मा। कार्यकारिणी के अन्य रिक्त पदों की पूर्ति नव निर्वाचित सोसाइटी मनोनयन के जरिए करेगी।

चुनाव समिति ने इस सोसाइटी चुनाव में निर्वाचित सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है तथा आशा व्यक्त किया है कि सभी रहवासियों का सहयोग और भागीदारी सुनिश्चित करते हुए यह समिति कॉलोनी प्रबंधन का काम सुचारू रूप से करेगी।

जारीकर्ता :
गणेश बघेल, 
(मो) 88392-77625
सदस्य, चुनाव समिति.

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email