
डॉ.समरेन्द्र पाठक/आर.के.राय
पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज कहा कि बिहार में वोटर बचाने के लिए सजग रहकर भाजपा के साजिशों को नाकाम करें। श्री यादव ने यहां गांधी मैदान में "वक्फ बचाओ -दस्तूर बचाओ" कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर से दक्षिण एवं पूरब से पश्चिम तक हिंदुस्तान की सरजमीन का हरेक इंच, हरेक पन्ने और इतिहास चीख -चीख कर इस बात की गवाही दे रहा है,कि देश की आजादी और स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई हम सबों ने मिलकर लड़ी है और देश के लिए कुर्बानी दी है।
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह नागरिकों का अधिकार छीनना चाहती है।वह सत्ता से जाने वाली है, इसीलिये गरीबों, पिछड़ों, अति पिछड़ों ,दलितों,आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के वोट के अधिकार को ही छिनना चाहती है।उन्होंने कहा कि अभी राज्य में 8 करोड़ वोटर की नई सूची बनाने की बात की गई है।वह भी मात्र 25 दिनों में। ध्यान रखिएगा सभी लोग कि किसी का नाम कटे नहीं। नहीं तो ये वोटर लिस्ट से नाम हटाकर आपके नागरिक अधिकार को छीन लेंगे।
इस अवसर पर राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राज्यसभा सांसद संजय यादव, जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं पार्टी के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस कॉन्फ्रेंस" का आयोजन ईमारत- ए- शरिया एवं अन्य धार्मिक मुस्लिम संगठनों की थी।